Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

April 15, 2025

उत्तराखंड में 15 दिसंबर से खुलेंगे उच्च शिक्षण संस्थान, पढ़िए कैबिनेट की बैठक के अन्य फैसले

उत्तराखंड में उच्च शिक्षा संस्थान 15 दिसंबर से खोल दिए जाएंगे। आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजिति मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। बैठक में 29 प्रस्ताव चर्चा के लिए रखे गए। इनमें से दो को लौटा दिया गया। 27 प्रस्तावों को पारित कर दिया गया। लॉकडाउन के दौरान ही प्रदेश के शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए थे। इनमें दसवीं और 12वीं की कक्षाएं के लिए दो नवंबर से स्कूल खोल दिए गए हैं। हालांकि अभी भी कई स्कूलों में बच्चे नहीं आ रहे हैं और आनलाइन पढ़ाई ही कर रहे हैं।
अभी प्रदेश में उच्च शिक्षण संस्थान बंद हैं। उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने के संबंध में सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है। कमेटी की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर अब उच्च शिक्षण संस्थान खोलने को मंजूरी दे दी गई। बैठक में अन्य प्रस्तावों में कोविड वैक्सीन के रखरखाव पर चर्चा की गई। तय किया गया कि पहले चरण में बीस फीसदी लोगों को टीका लगेगा। बैठक शुरू होने से पहले पूर्व विधायक अनुसूया प्रसाद मैखुरी को श्रद्धांजलि भी दी गई।

कैबिनेट के निर्णय

  • उत्तराखंड पेजयल संसाधन एवं निर्माण नियमावली में संशोधन
  • देहरादून मेडिकल कॉलेज में 44 सुपर स्पेशलिटी पदों को कैबिनेट ने दी मंजूरी
  • रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में 927 पदों को मिली स्वीकृति
  • नैनीताल में सेंचुरी पल्प मिल की भूमि लीज को लेकर भी लिया गया फैसला
  • देहरादून में अमृत कौर रोड देहरादून पर स्थित नर्सिंग होम को मार्ग शिथिलता प्रदान किए जाने के संबंध में मंजूरी मिली
  • निजी सुरक्षा एजेंसियों के लिए राज्य के आदर्श नियमावली 2020 में संशोधन किया गया
  • उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नियमावली में संशोधन किया गया।
  • उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के लेखा वर्ग के पदों में चार पद खत्म
  • उत्तराखंड शहीद आश्रितों अनुग्रह अनुदान अधिनियम 2020 कानून बना
  • उत्तराखंड लोक सेवा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण संशोधन अध्यादेश को मंजूरी मिली
  • उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अधिनियम 2014 में संशोधन, पुलिस की भर्ती भी अधीनस्थ सेवा आयोग करेगा
  • आबकारी नीति में संशोधन किया गया 
  • राज्य के निवासियों के लिए ट्रस्ट सोसायटी एक्ट बनाने को लेकर हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में बनी कमेटी को मिली मंजूरी
  • राज्य के अंदर 15 दिसंबर से कॉलेज यूनिवर्सिटी डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे, कोविड-19 के सभी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा
  • उत्तराखंड अधीनस्थ शिक्षा सेवा नियमावली 2020 कैबिनेट में दोबारा प्रस्ताव आएगा
  • बैठक में लंबित मामलों की सुनवाई की डेट बढ़ाई (31 अक्टूबर 2020 से 31 जनवरी 2021)
  • हर्रावाला में 300 बेड के अस्पताल के मार्ग के लिए शिथिलता प्रदान की
  • सिंचाई विभाग के द्वारा दिए गए पट्टों को वापस लिया जाएगा, देहरादून के राजपुर रोड में दिए गए थे पट्टे
  • राज्य के शहरी क्षेत्र में रहने वाले बीपीएल और 100 वर्ग मीटर कम जमीन वालों को 100 में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा
  • ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना, भंडारण, स्टोन क्रेशर लगाने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता की कमेटी बनाई गई, 3 दिन में अपनी रिपोर्ट कैबिनेट के सामने प्रस्तुत करेंगे
  • स्वच्छ भारत मिशन के सेकंड फेस के बारे में बात की गई
  • जल जीवन मिशन की सफलता के क्रियान्वयन पर भी बात की गई
  • स्वामित्व योजना में 10 दिनों में विवादों का निपटारा किया जाएगा 
  • उत्तराखंड अधिप्राप्ति नियमावली 2017 में संशोधन, चीनी कंपनियों को नहीं मिलेगा -उत्तराखंड में टेंडर, केंद्र सरकार अधिप्राप्ति नियम को राज्य सरकार ने अपनाया, जो केंद्र ने नियम बनाई है वह राज्यों में लागू होंगे
  • उत्तराखंड प्रांतीय सशस्त्र पुलिस (पीएससी, एपी और आइआरबी) पहले प्रमोशन की नियमावली एक बनती थी महिलाओं और पुरुषों की, अब वरिष्ठता सूची महिलाओं और पुरुषों के अलग बनेगी, कांस्टेबल हेड कांस्टेबल सब इंस्पेक्टर।
Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page