उत्तराखंड सहित देश के अधिकतर हिस्से में हुई जोरदार बारिश, उत्तरकाशी में गिरी बिजली, 350 भेड़ बकरियां मरी, अब ऐसा रहेगा मौसम
इस बार मार्च माह का दूसरा पखवाड़ा बारिश में ही बीत रहा है। साथ ही पर्वतीय जिलों में बर्फबारी हो रही है। ओलावृष्टि से बारिश आफत बनती जा रही है। शनिवार की शाम से उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में जोरदार बारिश हुई, जो रात भर होती रही। उत्तरकाशी में तो आसमानी बिजली गिरने से 350 से ज्यादा भेड़ और बकरियों की मौत हो गई। बारिश का अब थम सा गया है। पर्वतीय इलाकों में ही बारिश का अनुमान है। हालांकि, एक बार फिर से 30 मार्च से एक बार फिर से उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला आरंभ होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देशभर का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के अधिकतर हिस्सों में जमकर बारिश होते दिखी है। कई इलाकों में ओले भी पड़े हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के राज्यों में बारिश, आंधी, तूफान में कमी देखने को मिलेगी। दिल्ली के मौसम पर नजर डालें तो मौसम विभाग के मुताबिक आज बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज होगा तो वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक जा गिरेगा। अब दिल्ली में अब बारिश का दौर 30 मार्च से देखने को मिलेगा।
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अरुणातल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश समेत बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है। आईएमडी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 7 डिग्री तो न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री तक आ सकता है। बारिश समेत बर्फबारी का दौर अगले कुछ दिन लगातार इसी प्रकार बना रहेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तरकाशी में आसमान से बरसी आफत
शनिवार की देर शाम को उत्तरकाशी जिले में डुंडा क्षेत्र में तेज वर्षा के साथ आकाशीय बिजली गिरने से करीब 350 भेड़ बकरियों की मौत हो गई। घटना डुंडा ब्लाक के खट्टूखाल क्षेत्र की है। भटवाड़ी ब्लाक के बार्सू गांव निवासी संजीव रावत अपनी भेड़ बकरियों को ऋषिकेश से उत्तरकाशी की तरफ ला रहे थे। देर शाम को तेज वर्षा के बीच खट्टू खाल गांव के बीच (जंगल) में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 350 बकरियां झुलस कर मर गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में आज के मौसम का हाल
शनिवार की शाम को देहरादून सहित राज्यभर के अधिकांश जिलों में जोरदार बारिश हुई। बारिश का सिलसिला पूरी रात भर चला। रविवार 26 मार्च की सुबह से देहरादून में बादलों के साथ ही धूप भी है। वहीं, राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। राज्य के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौसम का पूर्वानुमान
कल 27 मार्च से लेकर 28 मार्च तक उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। इसके बाद 29 मार्च से एक बार फिर से पर्वतीय जिलों में बारिश का दौर शुरू होगा। देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग जिलों के साथ ही कुमाऊं के पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले में कुछ स्थानों पर कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी संभव है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 30 मार्च को भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, शेष जिलों में बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। इस दिन राज्य के जिलों में कहीं कहीं ओलावृष्टि और बिजली चमकने की संभावनओं के मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में बारिश की स्थिति
देहरादून में आज 26 मार्च से लेकर दो अप्रैल तक बादल छाए रहने की संभावना है। इस बीच 27 मार्च को मौसम साफ रह सकता है। हालांकि, जिले में किसी भी दिन छिटपुट बारिश हो सकती है, लेकिन 31 मार्च और एक अप्रैल को ठीकठाक बारिश की उम्मीद है। कहीं कहीं ओलावृष्टि और बिजली चमकने की घटनाएं भी देखने को मिल सकती हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
देहरादून में आज 26 मार्च की दोपहर करीब 12 बजे तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 24 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री रहने की संभावना है। कल अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोत्तरी हो सकती है। वहीं, 28 मार्च को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रह सकता है। 29 मार्च से लेकर दो अप्रैल तक अलग अलग दिन अधिकतम तापमान 27, 26, 21, 23, 24 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं, इस बीच न्यूनतम तापमान 17, 17, 15, 14 व 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। यानि कि दो अप्रैल तक भी ज्यादा गर्मी महसूस नहीं होगी।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।