दून अस्पताल में जल्द होने लगेंगी हार्ट सर्जरी, शुरू होगा स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग
उक्त आशय की जानकारी राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने मंगलवार को दून अस्पताल के नई ओपीडी भवन स्थित अपने कार्यालय सभागार में उत्तरांचल प्रेस क्लब की स्मारिका/डायरेक्टरी वितरण कार्यक्रम में संबोधन के दौरान दी। उन्होंने कहा कि 13 व 14 अगस्त को दून में राष्ट्रीय सर्जरी कांफ्रेंस होने जा रही है। इसके साथ ही नई ओटी व आईसीयू बिल्डिंग शुरू हो जाएगी। इस बिल्डिंग में 10 ऑपरेशन थियेटर होंगे। नई ओटी में 13 व 14 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय स्तर के सर्जन ऑपरेशन करेंगे, जिसे कांफ्रेंस में भाग लेने वाले डॉक्टर्स लाइव देखेंगे और अपने सवाल कर सकेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्राचार्य डॉ. सयाना ने बताया कि महिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर वहां 500 बेड का नया जच्चा-बच्चा अस्पताल बनाया जाएगा। न्यू रोड स्थित पुराने एमएस आवास के स्थान पर पांच मंजिला आवासीय टावर बनाया जा रहा है, जहां 50 पीजी रेजिडेंट डॉक्टर्स के लिए फ्लैट्स होंगे, ताकि मरीजों की त्वरित देखभाल हो सके। डॉ. सयना ने उत्तरांचल प्रेस क्लब के साथ पत्रकारों के लिए फ्री मेडिकल कैम्प और अन्य चिकित्सीय सुविधाओ के संबंध में विस्तृत विमर्श की भी बात कही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दून अस्पताल के एमएस डॉ. केसी पंत और डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने पत्रकारों के कार्य को डॉक्टरों की तरह चुनौतीपूर्ण बताया। साथ ही कहा कि पत्रकार और अखबार समाज का दर्पण होता है। अखबारों में छपी खबरों को सुधार की दृष्टि से देखना चाहिए। उन्होंने प्रेस क्लब की डायरेक्ट्री को जानकारियों के लिहाज से बहुपयोगी बताया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल और महामंत्री ओपी बेंजवाल ने स्मारिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी और दून अस्पताल को कोरोनाकाल में पत्रकारों के हित में किए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। संचालन क्लब की स्वास्थ्य समिति के सदस्य चांद मोहम्मद ने किया। इस दौरान कोरोना नोडल अधिकारी डा. अनुराग अग्रवाल, कैंसर रोग विभाग एचओडी डा. दौलत सिंह, वरिष्ठ सर्जन डा. अभय कुमार और डा. धनंजय डोभाल, बाल रोग विशेषज्ञ डा. अशोक कुमार और डा. विशाल कौशिक, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. सुशील ओझा, सीपीआरओ महेंद्र भंडारी, पीआरओ सुधा कुकरेती, एनएस सतीश धस्माना, एएनएस मंजू चौहान, जौसलीन गुप्ता, यशोदा भंडारी, फीजियोथैरेपिस्ट रूचि सेमवाल, अनिल बिष्ट, मुकेश नौटियाल, दीपक राणा, अभय नेगी, विनोद नैनवाल, गौरव चौहान, रोहित वर्मा, दुर्गा मैखुरी, विनोद नेगी व प्रेस क्लब कार्यालय प्रभारी सुबोध भट्ट आदि मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।