बीसीसीआइ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज हो सकती है सुनवाई, सौरव गांगुली और जय शाह के कार्यकाल पर सवाल
क्रिकेट एसोसिएशनों में उपजे विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हो सकती है। पहले सुनवाई की तिथि 23 मार्च थी, लेकिन बैंच नहीं बैठी और सुनवाई के लिए आज 24 मार्च की तिथि तय कर दी गई थी।

क्रिकेट एसोसिएशनों में उपजे विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हो सकती है। पहले सुनवाई की तिथि 23 मार्च थी, लेकिन बैंच नहीं बैठी और सुनवाई के लिए आज 24 मार्च की तिथि तय कर दी गई थी। माना जा रहा है कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के खिलाफ उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन की याचिका पर भी आज सुनवाई हो सकती है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के खिलाफ बिहार क्रिकेट एसोसिएशन सहित कई अन्य एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है। याचिकाकर्ताओं में उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन भी है। जस्टिस एल नागेश्वर राव, जस्टिस एस रविंद्र भट्ट की बैंच ने प्रकरण में सुनवाई करनी है।
सुप्रीम कोर्ट की डबल बैंच बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के मामले में फैसला ले सकती है। दोनों का कार्यकाल 2020 में ही समाप्त हो चुका था। तब से दोनों पदों में जमे हुए हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट दो बीसीसीआइ के दो अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और अनुराग ठाकुर को हटा चुकी है।
उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन ने भी बीसीसीआइ की प्रशासक समिति पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को मान्यता देने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि उत्तराखंड क्रिकेट में भी लगातार विवाद उठ रहे हैं। सीएयू पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के लगातार आरोपों के चलते खेल मंत्री भी विधानसभा सत्र के दौरान सचिव स्तर के अधिकारी से जांच कराने की घोषणा कर चुके हैं। हांलाकि जांच शुरू होने पर सवाल इसलिए उठ रहे हैं कि एसोसिएशन में भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही नेताओं का दखल है। कई नेता को सीधे पदाधिकारी हैं। वहीं, कुछ के परिवार के लोग सीएयू के स्टाफ में हैं और मोटा वेतन ले रहे हैं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।