ग्राफिक एरा के शिविर में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण
ग्राफिक एरा अस्पताल के शिविर में 110 सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों व जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। देहरादून में पुलिस लाईन में आज सुबह यह शिविर शुरू हुआ। सबसे पहले ग्राफिक एरा अस्पताल के सीनियर न्यूरो सर्जन डॉ पार्था प्रतिम विष्णु और अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल गुप्ता ने शिविर में शामिल लोगों को स्वस्थ रहने एवं तनाव से बचने के टिप्स दिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि थोड़ी सी सावधानी बरत कर तमाम तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है। इसके बाद डॉ पार्था प्रतिम, डॉ. विशाल गुप्ता और जनरल फिजिशियन डॉ रोहित शर्मा ने सेवानिवृत्त अधिकारियों और जवानों का परीक्षण करने के साथ ही डफोहिल्स लैब की ओर से दवाएं भी दीं। शिविर में कई तरह की जांच भी की गईं।(खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस शिविर का आयोजन ग्राफिक एरा अस्पताल ने रिटायर्ड ऑफिसर्स वैलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से किया। शिविर में एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक जी सी पंत, महासचिव श्रीधर बडोला और एम के पुनेठा भी शामिल हुए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।