हरीश रावत बोले-भगतजी मैने सब कुछ कर दिया होता तो लोग आपको क्यों लाते

उत्तराखंड के पूर्व मुख्मंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने एक बार फिर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पर सियासी हमला बोला। साथ ही चुटकी लेते हुए कहा कि बंशीधर भगत सुबह सुबह चाय नाश्ते की टेबिल पर कुछ हंसने के लिए मसाला दे देते हैं।
सोशल मीडिया में एक पोस्ट के जरिये हरीश रावत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयानों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि-भगत जी, यहाँ मैं श्री बंशीधर भगत जी की बात कर रहा हूं। उनके मुंह से कुछ भी बोल निकल पड़ते हैं। हाल में उनके एक बोल के लिये, उनके मुख्यमंत्री जी को खेद प्रकट करना पड़ा।
उन्होंने आगे व्यंग्य किया कि-फिर घोषणा कर डाली कि अमुख नेता सकुटुंब हमारे परिवार का दरवाजा खटखटा रहा है। खैर लोगों ने उनके बयानों को अब गंभीरता से लेना छोड़ दिया है। आजकल अब मुझसे पूछते फिर रहे हैं। जब मैं नौकरी पर सवाल कर रहा हूं तो कहते हैं कि आपने अपने कार्यकाल में नौकरियां क्यों नहीं दी? मैं गैरसैंण को लेकर कुछ सवाल करता हूं तो कहते हैं कि गैरसैंण में यह सब आपने क्यों नहीं किया?
हरीश रावत ने आगे लिखा-भगत जी, यदि मैंने सब कुछ कर दिया होता तो फिर लोग आपको लाते ही क्यों? अब 4 साल मुझको गये हो गये हैं। अब तो आप कुछ कर डालो, जिसको बता सको। खैर श्री बंशीधर भगत जी सुबह लोगों के लिये नाश्ते की टेबल पर कुछ हंसने का अच्छा मसाला दे देते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।