हरिद्वार की जेल में बंद शातिरों ने मांगी फिरौती, जेल में रेड, मिले मोबाइल, दो कर्मी निलंबित, फिरौती लेते दो गिरफ्तार
हरिद्वार जेल में बंद दो शातिरों की ओर से फिरौती मांगीं गई। फिरौती मांगने के लिए जेल से ही मोबाइल के जरिये फोन किया गया। इस मामले में पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जेल से चल रहे अपराधियों के नेटवर्क को एसटीएफ ने ध्वस्त कर दिया। जेल के रेड डाली गई। इस दौरान दो मोबाइल जब्त किए गए। इस पर वार्डन सहित दो कर्मियों को निलंबित कर दिया गया। वहीं, जेल के बाहर फिरौती में सोने के चेन लेने पहुंचने इन बदमाशों के दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जेल में अपराधियों का नेटवर्क
समय समय पर जेल से अपराधिक वारदातों के संचालन की सूचनाएं आती रहती हैं। ऐसी सूचनाओं पर वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से छापे भी मारे जाते हैं। इसके बावजूद ऐसे अपराधों पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि जेल में बंद अपराधियों तक मोबाइल फोन भी पहुंच जाते हैं। इस फोन तक पहुंचाने में जेल स्टाफ की मिलीभगत भी सामने आती रहती है। इस बार भी ऐसा ही हुआ।
जेल में बंद व्यक्ति की पत्नी से मांगी फिरौती
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को शिकायत मिली थी कि जेल रोशनाबाद जेल में 24 दिसंबर 2020 से बंद बैभव बंसल की पत्नी को जेल से ही किसी दूसरे अपराधी की ओर से प्रताड़ित किया जा रहा है। उसकी पत्नी को वाट्सएप के माध्यम से डराया जा रहा है। साथ ही धमकी दी जा रही है कि यदि जेल में वैभव की सलामती चाहती है तो फिरौती के रूप में उनके बताए स्थान पर उनके व्यक्ति को सोने की चेन दे दे।
फोटोः इंतजार
जांच में आए दो बदमाशों के नाम
इस मामले में पुलिस महानिदेशक ने एसटीएफ से गोपनीय जांच कराई तो जेल में बंद इंतजार पहलवान और नावेद आलम का नाम प्रकाश में आया। पता चला कि दोनों ही जेल से मोबाइल का उपयोग कर फिरौती मांगने के साथ ही अन्य अपराधिक नेटवर्क चला रहे हैं।
फोटोः साहिल अली
दो को किया गिरफ्तार
इस पर आज एसटीएफ की टीम ने इंतजार पहलवान और नावेद के बताए स्थान पर वैभव की पत्नी को विश्वास में लेकर सोने की चेन (कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये) लेकर जाने को कहा। जब वह वहां पहुंची तो साहिल अली नाम का बाइक मैकेनिक मौके पर मिला। वह नावेद का दोस्त है। एसटीएफ टीम ने उसे चेन लेते हुए दबोच लिया। वहीं, साहिल से चेन लेने नावेद का भाई परवेज आलम पहुंचा। उसे भी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया।
फोटोः परवेज आलम
जेल में मारा छापा
इसके बाद एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम ने रोशनाबाद जेल में छापा मारा। छापे के दौरान जेल से दो मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, एक मोबाइल चार्जर बरामद किया गया।
पुलिस महानिदेशक ने दिए जांच के आदेश
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जेल में मोबाइल फोन और सिम कार्ड आदि मिलने के मामले में जेल कर्मचारियों की संलिप्ता की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने आइजी जेल, डीआइजी एसटीएफ और एसएसपी हरिद्वार को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि जो भी दोषी को उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। उन्होंने कहा कि संलिप्ता के दोषी कर्मियों के खिलाफ मुकदमें किए जाएं। किसी को भी बख्शा न जाए।
दो जेल कर्मी निलंबित
रोशनाबाद जेल से मोबाइल का इस्तेमाल होने और फिरौती के मामले को गंभीरता से लेते हुए आइजी जेल ने वार्डन देवराज सिंह और सुनील तोमर को निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए हैं।
जेल में बंद आरोपी
-इतंजार पहलवान पुत्र भूरा निवासी पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश।
-नावेद आलम पुत्र रियासत अली निवासी बहादराबाद हरिद्वार।
आज पकड़े गए आरोपी
-परवेज आलम पुत्र रियासत अली निवासी बहादराबाद हरिद्वार।
-साहिल अली पुत्र राशिद निवासी बहादराबाद हरिद्वार।
अपराधिक इतिहास
पुलिस के मुताबिक इंतजार पहलवान के खिलाफ यूपी के विभिन्न जिलों के साथ ही उत्तराखंड के हरिद्वार में कुल मिलाकर इस समय 28 मुकदमें दर्ज हैं। वहीं, नावेद के खिलाफ हरिद्वार के बहादराबाद थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज है।