ग्राफिक एरा में पौधारोपण कर मनाया हरेला पर्व
हरेला का पर्व मानसून की शुरुआत और बुआई के मौसम के आगमन का प्रतीक माना जाता है। आज ग्राफिक एरा में बड़े ही उत्साह के साथ या महोत्सव मनाया गया। देहरादून में विश्वविद्यालय के परिसर में वृक्षारोपण अभियान के साथ पर्व की शुरुआत की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह, प्रो चांसलर डॉ. आर के शर्मा, रजिस्ट्रार डॉ डीके जोशी और डॉ. एस शुक्ला ने विभिन्न प्रकार के पौधों को लगाकर हरित पहल में अपना योगदान दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. संजय जसोला ने हरिद्वार बाईपास स्थित ग्राफिक एरा एग्रीकल्चरल फॉर्म में शिक्षाकाओं और छात्र – छात्राओं के साथ पौधरोपण कर पर्व को मनाया। इस अवसर पर छात्र- छात्राओं ने पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण की प्रतिज्ञा भी ली। ग्राफिक एरा के हरेला त्यौहार समारोह ने ना केवल उत्तराखंड की संस्कृति को, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर भी जोर दिया गया।नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




