राष्ट्रप्रेम के संकल्प को मजबूत करेगा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान: उमेश शर्मा ‘काऊ’
हर घर तिरंगा रैली में बड़ी संख्या में शामिल युवाओं और क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस का आयोजन ऐतिहासिक होने जा रहा है। हर घर तिरंगा अभियान के रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राष्ट्रसेवा का संकल्प देशवासियों के सामने रखा है। हर घर तिरंगा अभियान के साथ राष्ट्रसेवा का यह संकल्प और ज्यादा प्रबल होगा। इस अभियान को लेकर देशवासियों खासकर युवाओं में बहुत उत्साह है। रायपुर विधानसभा में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लगातार आयोजन हो रहे हैं, जिनमें सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का यह पावन अवसर है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हर घर तिरंगा जन जागृति रैली के अवसर पर तपोवन मंडल अध्यक्ष बीना बहुगणा, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मंडल अध्यक्ष प्रकाश बडोनी, रुद्रेश शर्मा, पार्षद अभिषेक पन्त, शिवानी बंसल, नीतू बाल्मीकि, संजीव मल्होत्रा, कवीन्द्र सेमवाल, सुमित पुंडीर, नरेश रावत, कपिल धर, पूजा नेगी, रवि रावत, उर्मिला पल, मनमोहन धनै,विमल उनियाल, विनोद नेगी आदि उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।