हल्द्वानी है उत्तराखंड का बेस्ट थाना, डीजीपी देंगे 20 हजार रुपये का ईनाम, जानिए देश के टाप 10 थाने
गृह मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से पूर्वनिर्मित मापदंडों के आधार पर वर्ष 2020 के लिए कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल को उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन के रूप में चुना गया है।
गृह मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से पूर्वनिर्मित मापदंडों के आधार पर वर्ष 2020 के लिए कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल को उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन के रूप में चुना गया है। हालांकि उत्तराखंड टाप 10 में स्थान नहीं बना पाया। साथ ही टाप टैन की सूची तीन दिसंबर 2020 को जारी की गई थी। अब चार महीने बाद प्रदेश के बेस्ट थाने बताए गए। डीजीपी अशोक कुमार ने हल्द्वानी थाने को प्रदेश का बेस्ट थाना चुने जाने पर इनाम की घोषणा की है। पुलिस मुख्यालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस उपलब्धी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सहित तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक को शुभकामनाएं देते उन्होंने हुए 20 हजार रूपए के ईनाम की घोषणा की है।
पूरे देश के सभी राज्यों के थानों से चुने गए थे टाप टेन
तीन दिसंबर को गृह मंत्रालय की ओर से पूरे देश के सभी राज्यों के 16,671 थानों में से देश के टॉप 10 पुलिस स्टेशन का चयन किया गया था। इन टॉप 10 थानों के चयन आंकड़ों के अध्य्यन और लोगों की राय जानने के बाद किया गया था।
देश भर के टॉप 10 थानों के नाम की लिस्ट
1- नोंगपोक सेमकई,थौबल,मणिपुर
2- एडब्ल्यूपीएस सुरमंगलम, सालेम सिटी,तमिलनाडु
3- खरसांग,चांगलांग, अरुणाचल प्रदेश
4-झिलमिल (भैया थाना),सुरजापुर,छत्तीसगढ़
5- संगुएम,दक्षिण गोवा,गोवा
6- कालिघाट,उत्तर और मध्य अंडमान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
7- पॉकयोंग,पूर्वी जिला,सिक्किम,
8- कांठ, मुरादाबाद,उत्तर प्रदेश
9-खानवेल, दादरा और नागर हवेली, दादरा और नागर हवेली
10- जम्मीकुंटा टाउन पीएस,करीमनगर, तेलंगाना
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।