धूमधाम से मनाई गई गुरुनानक देव की जयंती, शबद कीर्तन, गुरुवाणी और लंगर का आयोजन, किया गया रक्तदान
उत्तराखंड में गुरु नानक देव की 555वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। गुरुद्वारों में शबद कीर्तन, गुरुवाणी और लंगर का आयोजन किया गया। देहरादून में रेसकोर्स स्थित गुरुद्वारा परिसर में मेले का माहौल था। श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारे में पहुंचकर गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेका। साथ ही लंगर में प्रसाद भी ग्रहण किया। यहां सिख फेडरेशन की ओर से रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर रेसकोर्स, देहरादून स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेक कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरू गुरूनानक देव जी ने हमें सच्चाई, न्याय और मानवता की राह पर चलने की प्रेरणा दी है। उनके उपदेश हमें समाज में भाईचारा, सद्भाव और एकता को बढावा देने की भी प्रेरणा देते हैं। इस पावन अवसर पर हमें गुरुनानक देवजी के संदेशों को आत्मसात कर मानव कल्याण तथा देश-प्रदेश की उन्नति में भागीदारी निभाने का संकल्प लेना होगा।इस अवसर पर विधायक श्री विनोद चमोली भी मौजूद थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती के पावन पर्व के अवसर पर देहरादून में रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसका आयोजन यूनाइटेड सिख फेडरेशन ने गुरुद्वारा गोविंद नगर रेसकोर्स देहरादून स्थित गुरुपर्व पंडाल के परिसर में किया। इस आयोजन में महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के सहयोग से 82 लोगों ने रक्तदान किया। साथ ही, मैक्स हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 120 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर यूनाइटेड सिख फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, पूर्व विधायक राजकुमार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लालचंद शर्मा, अभिनव थापर, जसविंदर सिंह गोगी, गुरुद्वारा सिंह सभा के पदाधिकारी जगमिंदर सिंह छाबड़ा, मंजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, हरिंदर सिंह अमन, मोहित चावला, अमित चंद्रा, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शिविर में उपस्थित होकर महत्वपूर्ण योगदान दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने माथा टेका, सिंह सभा ने किया सम्मान
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने रेसकोर्स गुरुद्वारे में पहुंच कर मत्था टेका। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार गुरबख्श सिंह, महासचिव सरदार गुलज़ार सिंह, सरदार डीएस मान ने धस्माना को गुरु के सरोपे पहना कर सम्मानित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर धस्माना ने कहा कि जब पूरा भारतीय समाज ऊंच नीच जात पात जैसी बुराइयों से जकड़ा हुआ था। विदेशी ताकतें भारतीय समाज की इन कमजोरियों का फायदा उठा करा भारत के अनेक हिस्सों में कब्जे कर रही थीं। उस वक्त गुरुनानक देव जी ने भारतीय समाज को एक करने के लिए उपदेश दिए और सिखाया कि ईश्वर एक है और सब में है। इसलिए आपस में भेद भाव नहीं करना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने संगतों को दी बधाई
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने रेस कोर्स स्थित गुरुद्वारा साहब प्रांगण में गुरुनानक जयंती पर आयोजित कीर्तन दरबार में संगतों को गुरुपर्व की बधाई दी। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिंह सभा के प्रधान सरदार गुरबख्श सिंह, महासचिव सरदार गुलज़ार सिंह, ने डॉ जसविंदर सिंह गोगी को गुरु के सरोपे से सम्मानित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए गोगी ने कहा कि तत्कालीन समाज मे व्याप्त सामाजिक बुराइयों के खिलाफ पहके गुरु साहिब नानक जी ने मानवता को इस जगत का गूढ़ संदेश अपने इन स्पष्ट और सरल शब्दों में दिया जो सदा के लिए अमर हो गया और मानव जाति का मार्गदर्शन करता रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि केवल एक ही ईश्वर हैं, उनका नाम सत्य है, वे सृष्टि के रचयिता हैं, वे भयरहित, द्वेषरहित हैं, वे कभी नहीं मरते, वे जन्म और मृत्यु के चक्र से परे हैं, वे स्वयं प्रकाशमान हैं। उन्हें सच्चे गुरु की कृपा से पाया जाता है। वे आरंभ में भी सत्य थे, युगों के प्रारंभ में भी सत्य थे और हमेशा सत्य रहे हैं और अब भी सत्य हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।