पंडिताई करने वाले बुजुर्ग को बेटे के सामने से उठा ले गया गुलदार, मौत
उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत ब्लॉक में गांव के समीप ही एक गुलदार ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। वह बुजुर्ग को बेटे के सामने ही गर्दन से पकड़कर उठा ले गया। सूचना पर ग्रामीण एकत्र हुए और शोर मचाया तो गुलदार उन्हें जंगल की तरफ छोड़कर भाग निकला। गुलदार के जबड़े में काफी देर तक कैद रहने, ज्यादा खून बहने और दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
मामला चमड़खान क्षेत्र के टाना रैली गांव का है। यहां 60 वर्षीय रमेश दत्त पंत उर्फ रघुवर पंडिताई कर परिवार चलाते थे। रविवार शाम वह बड़े बेटे प्रकाश के साथ रानीखेत बाजार गए थे। जब वे घर लौट रहे थे तो रात करीब आठ बजे घर के निकट ही घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया।
पिता पर अचानक हुए हमले में प्रकाश घबरा गया। वहीं, पं. रमेश दत्त खुद को नहीं संभाल सके और जमीन पर गिर गए। इस पर गुलदार उन्हें गर्दन से पकड़कर घसीसटता हुआ जंगल की ओर ले गया। बेटे के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जिस रास्ते गुलदार गया, वहां डंडे लेकर पीछा किया।
जंगल में करीब पांच सौ मीटर आगे गदेरे (बरसाती नाला) के निकट गुलदार उन्हें छोड़ गया। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। वन क्षेत्राधिकारी हरीश टम्टा व राजस्व उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार देर रात टीम लेकर पहुंचे। गाव में कोहराम है। स्थानीय रमेश खाती ने बताया कि गुलदार अब तक कई मवेशियों को शिकार बना चुका है। वन विभाग को पहले ही सूचना दी गई थी कि कोई बड़ी घटना हो सकती है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।