देशभर में चमके ग्राफिक एरा के छात्र, आईआईएससी के ओपनहैक- 25 का जीता खिताब

आईआईएससी बेंगलुरु के तकनीकी मुकाबलों में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं छा गए। दिमागी तरंगे पढ़कर रिएक्ट करने वाला चैट बॉट बनाकर ग्राफिक एरा की टीम ने ओपनहैक- 25 के नाम से आयोजित मुकाबले में देश भर में पहला स्थान प्राप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राष्ट्रीय स्तर के इस हैकथान में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। इनमें से सबसे बेहतरीन आइडियाज, तकनीकी कौशल व प्रस्तुति के आधार पर चुनिंदा छात्र-छात्राओं को मुकाबले के अगले दौर के लिए चुना गया। इसमें ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राओं की टीम भी शामिल थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ओपनहैक के फाइनल में ग्राफिक एरा की टीम ने न्यूरोस्री नामक चैट बॉट बनाया। यह एआई आधारित चैट बॉट इलैक्ट्रोएन्सेफैलोग्राफी (ईईजी) तकनीक का उपयोग करके व्यक्ति की दिमागी तरंगों का विश्लेषण करता है और जेनरेटिव एआई की मदद से उस व्यक्ति की जरूरत के हिसाब से वास्तविक समय में सहायता देता है। यह तकनीक तनाव, चिंता व अवसाद जैसी समस्याओं से जूझ रहेे व्यक्तियों की सहायता करने मददगार साबित होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा की टीम के छात्र-छात्राओं को पचास हजार रूपये की इनामी राशि से पुरस्कृत किया गया। इस टीम में काजल झा, सुयश सिंह भदौरिया, प्रियांशु वर्मा व सौम्या मिश्रा शामिल हैं। ये चारों ग्राफिक एरा में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग से बीटेक कर रहे हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।