देहरादून के दूरस्थ क्षेत्र सहिया में ग्राफिक एरा ने लगाया स्वास्थ्य कैंप, विशेषज्ञों ने किया 300 से ज्यादा लोगों का परीक्षण

देहरादून में आयुष्मान भव: अभियान के तहत ग्राफिक एरा अस्पताल ने जनजाति क्षेत्र सहिया के लोगों को विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध कराई। इस विशेष शिविर में 300 से ज्यादा रोगियों का परीक्षण करके दवाइयां दी गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सहिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित इस बड़े शिविर में प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रम्या मिश्रा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रूपाली त्यागी, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. प्राची जैन, ई. एन. टी. के डॉ. प्रविंदर, जनरल सर्जरी के डॉ. विनम्र मित्तल और सहिया अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सागर रावत ने सुबह से देर शाम तक मरीजों का परीक्षण किया। शिविर में कई ग्रामीण मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. विक्रम सिंह ने शिविर का निर्देशन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के आग्रह पर ग्राफिक एरा ने जनजाति क्षेत्र के लोगों को विशेषज्ञों की सेवाएं मुहैया कराने के लिए इस शिविर का आयोजन किया। पिछले हफ्ते ग्राफिक एरा ने हरिद्वार के गुरूकुल नारसन क्षेत्र में ऐसा ही शिविर लगाया था।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।