ग्राफिक एरा अस्पताल ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, विशेषज्ञों ने दी सेवाएं
ग्राफिक एरा अस्पताल के चिकित्सकों ने देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में स्थित रानी पोखरी में स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों को अपनी सेवाएं दी। शिविर में 200 से ज्यादा मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा अस्पताल ने वरिष्ठ नागरिक संगठन और लायंस क्लब के सहयोग से रानीपोखरी के लम्बरदार फार्म में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में ग्राफिक एरा अस्पताल के जनरल फिजीशियन डॉ. अक्षय व डॉ. आर्यन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रौनक सक्सेना, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनम, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पारुल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आसिफ और नेत्र जांच तकनीशियन सूरज ने मरीजों का परीक्षण किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर मरीजों को निशुल्क दवाएं दी गयी। स्वास्थ्य शिविर में जांच के दौरान 20 से अधिक मरीजों को उपचार के लिए चुना गया। इन मरीजों का ईलाज ग्राफिक एरा अस्पताल में किया जाएगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।