ग्राफिक एरा में ग्राफेस्ट- 25 में रहेगी तकनीकी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

देहरादून में ग्राफिक एरा के वार्षिक समारोह ग्राफेस्ट- 25 में इस बार तकनीकी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। इसके साथ ही मशहूर बॉलीवुड सिंगर अमित त्रिवेदी भी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। यह चार दिनों का कार्यक्रम कल (आज) से शुरू हो जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफेस्ट- 25 में तीन दिन एक मई से 3 मई तक रोचक तकनीकी व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ ही सेमिनार और कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें दुबई व इजिप्ट समेत देश भर के विभिन्न राज्यों से आए पांच हजार छात्र- छात्राओं की टीमें भाग लेंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन करेंगे। इसमें हैकेथॉन, रेडियो कंट्रोल कार रेसिंग, वाटर राकेट प्रतियोगिता,सर्किट डिजाइनिंग प्रतियोगिता, क्विज, ओरिगेमी, यूथ पार्लियामेंट, वैलोरेंट, बीजीएमाई गेम जैसे तकनीकी मुकाबले और एकल व ग्रुप श्रेणी में नृत्य, संगीत, रैप, नाटक, वाद्ययंत्र व म्यूजिकल बैंड वार जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा ने इन मुकाबलों में विजयी छात्र-छात्राओं को 51 लाख रुपए के नगद पुरस्कार देने का ऐलान किया है। आखिरी दिन चार मई को मशहूर बॉलीवुड सिंगर अमित त्रिवेदी ग्राफेस्ट को अपने गीतों व धुनों से सजाएंगे। उन्हें नमो नमो, काफिराना, स्वीटहार्ट, मधुबाला जैसे बहुचर्चित गानों के लिए जाना जाता है। ग्राफेस्ट का यह अलग अंदाज देखने के लिए छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।