पांच महीने बाद भी पीआरडी जवानों को वेतन न देना सरकार की युवाओं के प्रति असंवेदनशीलताः धस्माना

इस मामले को धस्माना पीआरडी अधिकारियों से लेकर एसडीआरएफ, शाशन, मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री के पास तक ले गए थे। आज एक बार फिर फोन पर अपर सचिव युवा कल्याण अभिनव कुमार से उन्होंने बात की और उनको पीआरडी के जवानों की समस्या याद दिलाई। अपर सचिव ने कहा कि वह मुख्यमंत्री धामी के साथ दिल्ली दौरे में हैं। वहां से वापस लौट आने पर प्रकरण को देखेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सूर्यकांत धस्माना ने पीआरडी के इन 62 जवानों के मामले में सरकार की उदासीनता व लापरवाही पर कहा कि जो सरकार पीआरडी के 62 जवानों के हक के वेतन पर निर्णय नहीं ले पा रही है। वो हज़ारों की संख्या में अग्निपथ योजना से पैदा होने वाले बेरोजगार अग्निवीरों को क्या आश्वासन रोजगार का दे सकती हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी जब अधिकारियों की गैर जिम्मेदारी के कारण अल्प वेतन भोगी कर्मचारी जिनके घरों में चूल्हा जलना भी मुश्किल हो गया है, तो पूरे प्रदेश का निज़ाम कैसे चल रहा होगा इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।