चार धाम यात्रा व्यवस्थाएं संभालने में सरकार लचर, मंगलौर और बद्रीनाथ में जीत दर्ज करेगी कांग्रेसः धस्माना
उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सरकार के लाख दावों के बाद भी उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा में अव्यवस्थाओं का आज भी बोलबाला है। पंजीकरण से ले कर पेयजल, खाने पीने, ठहरने व स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाएं सरकार यात्रा शुरू होने के एक महीने बाद भी पटरी पर नहीं ला पाई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में धस्माना ने कहा कि चार धाम यात्रा को शुरू हुए आज एक माह पूरा हो रहा है। अव्यवस्थाओं का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक माह में जान गंवाने वालों की संख्या सैकड़ा तक पहुंच गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पर्यटन विभाग का सबसे बड़ा काम रोजाना चार धाम यात्रा में आने वालों की संख्या का बुलेटिन जारी कर नए रिकॉर्ड कायम करना मात्र रह गया है। इसके अलावा यात्रियों की सुविधाओं, स्वास्थ्य सेवाओं, पेयजल, भोजन, आवास व अन्य परेशानियों पर कोई तवज्जो नहीं दी जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने कहा कि चार धाम यात्रा रूट पर तथाकथित आल वैदर रोड में भूस्खलन वाले डेंजर जोन घटने की बजाय रोजाना बढ़ रहे हैं। लगातार चट्टान गिरने व खिसकने, बोल्डरों के गिरने से यात्रियों व स्थानीय नागरिकों की मौत हो रही है। सरकार इस ओर बेपरवाह बनी है, जो अत्यंत दुख का विषय है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चार धाम यात्रा में अव्यवस्थाओं के लिए पर्यटन विभाग वा आपदा प्रबंधन विभाग की जवाबदेही तय करनी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मंगलौर व बदरीनाथ में जीत हासिल करेगी कांग्रेस
उत्तराखंड की रिक्त पड़ी दो विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी शीघ्र ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी। साथ ही बदरीनाथ और मंगलौर की सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि विधानसभा की रिक्त सीटों पर उपचुनाव की तारीख घोषित हो गई है। इसका संज्ञान लेते हुए पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने केंद्रीय नेतृत्व से प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया तत्काल शुरू करने का आग्रह किया है। धस्माना ने कहा कि प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा इस संबंध में बहुत जल्दी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से मंत्रणा करेंगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।