सरकार के दावे खोखले, दून में लोगों को नहीं मिले बेड, ना ही पहुंची देर शाम तक रेमडेसिविरः धस्माना
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्ममाना ने कहा कि सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाएं आज लगातार चौथे दिन भी चरमराई रही।

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्ममाना ने कहा कि सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाएं आज लगातार चौथे दिन भी चरमराई रही। सरकारी दून मेडिकल कालेज, जोलीग्रांट स्थित स्वामी राम हिमालयन हॉस्पिटल, मैक्स, सिनर्जी, आरोग्य धाम सहित सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में बेड, आईसीयू, वेंटिलेटर जरूरतमंद मरोजों को नहीं मिल पाए।
कांग्रेस के स्थापित कोविड19 कंट्रोल रूम के प्रभारी सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि आजभी सरकारी दावों के बावजूद जीवन रक्षक इंजेक्शन रेमडेसिविर लोगों को नहीं मिल पाया। आज भी दिन भर कोविड मरीजों व उनके परिजनों के इलाज के लिए किसी भी अस्पताल में बेड दिलवाने के लिए फोन आते रहे। सभी अस्पतालों ने एक भी नया मरीज लेने से हाथ खड़े कर दिए।
उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्य की स्वास्थ्य महानिदेशिक, सीएमओ व दून हॉस्पिटल के प्राचार्य सभी से रेमिडिसेर इंजेक्शन की स्थिति के बारे में सुबह से लेकर शाम तक जानकारी ली, किन्तु अभी नहीं पहुंचा। साथ ही कहा कि पहुंचते ही आपको सूचित करेंगे। यही जवाब मिला।
उन्होंने बताया कि राज्य के स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे ने कई बार फोन लगाने पर भी फोन नहीं उठाया। इससे राज्य के स्वास्थ्य विभाग की सेहत के बारे में आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। धस्माना ने एक बार फिर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मांग की कि बिना समय गंवाए सरकार को 1000 बैड का अस्थायी ऑक्सीजन आईसीयू व वेंटिलेटर युक्त हॉस्पिटल तैयार करना चाहिए। जिससे लोगों की जान बचाई जा सके। उन्होंने मांग की कि रेमडेसिविर समेत तमाम दवाओं के वितरण की मॉनिटरिंग के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की कमेटी बनाई जाए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।