चोरी हुआ 13 लाख रुपये का सोना, जब वापस मिला तो डेढ़ करोड से ज्यादा की खुली लॉटरी
कहते हैं कि सब्र का फल मीठा होता है। यहां तो ये कहावत चरितार्थ हो गई। जब एक घर से 13 लाख का सोना चोरी हुई। जब ये सोना वापस मिला तो उसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई।
कोलाबा के दासवानी परिवार को जब पुलिस ने 24 साल पहले चुराया गया सोना लौटाया तो उसकी खुशी का ठिकाना नही रहा। दरअसल, साल 1998 में जब चोरी हुई थी तब इस सोने की कीमत 13 लाख 45 हजार थी, लेकिन अब इस सोने की कीमत छलांग मारकर 1 करोड़, 67 लाख रुपये हो चुकी है। दासवानी परिवार के वकील सुनील पांडे कहते हैं कि हमारे क्लाइंट की ओर से मुम्बई पुलिस को धन्यवाद कि पूरा सोना मिल गया।
उन्होंने कहा कि रही बात एप्रीसिएशन की तो उसके लिए समय को धन्यवाद।
कोलाबा पुलिस के मुताबिक, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सोना बरामद कर लिया था, लेकिन साल 2002 में अदालत ने तीन आरोपियों को बरी कर दिया। साथ ही कोर्ट ने ये कहते हुए कि जब तक असली आरोपी न पकड़े जाएं, तब तक परिवार को सोना लौटाने पर रोक लगा दी। इस बीच शिकायतकर्ता की मौत हो गई और परिवार सोने की बात भूल गया था। मुम्बई पुलिस आयुक्त के एक आदेश ने परिवार की नसीब खुल गई।
कोलाबा डिवीजन के एसीपी पांडुरंग शिंदे कहते हैं कि उस आदेश के बाद हमने शिकायकर्ता के जरिये कोर्ट में अर्जी दी और बताया कि कब आरोपी पकड़े जाएंगे, कब ट्रायल चलेगा और उसके बाद उस परिवार को सोना कब मिलेगा ? 2002 से ये पड़ा है और कई साल पड़ा रहेगा। कोर्ट ने हमारी बात सुन सोना वापस करने का आदेश दिया। इसके मुताबिक हमने सोना वापस किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।