Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

October 28, 2025

कैबिनेट मंत्री के विवादित बयान की गढ़वाल सभा ने की निंदा, सरस्वती विहार में प्रदर्शन

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से पहाड़ के लोगों के लिए दिए गए विवादित बयान को लेकर राज्यभर में उबाल है। अखिल गढ़वाल सभा देहरादून की बैठक में मंत्री के बयान की निंदी की गई। वहीं, देहरादून में सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द क्षेत्र के लोगों ने भी मंत्री के बयान का कड़ा विरोध करते हुए सीएम धामी और पीएम मोदी के उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

देहरादून में अखिल गढ़वाल सभा देहरादून की आज एक आकस्मिक बैठक सभा भवन नेशविला रोड मे हुई। इसमें उत्तराखंड सरकार के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विधानसभा की कार्रवाई के दौरान पहाड़ के लोगों को आपत्तिजनक शब्दों से अपमानित करने का विरोध किया गया। हालांकि, मंत्री ने अपने बयान पर खेद व्यक्त कर दिया है, इसके बावजूद लोगों का गुस्सा थम नहीं रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

गढ़वाल सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना ने कहा कि विधानसभा के पटल में पक्ष और विपक्ष के गणमान्य लोगों के सम्मुख पूरे पहाड़ी समाज के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, जिससे पूरा पहाड़ी समाज आहत हुआ है। विधानसभा की कार्रवाई में जहां मंत्री को राज्यहित से जुड़े कार्यों के लिए सरकार की योजनाओं से अवगत कराना था, वहां उन्होंने उन मुद्दों को छोड़कर विधानसभा अध्यक्ष के सम्मुख पुरे पहाड़ के लोगों के लिए अपशब्द कहे। साथ ही उनके हाव भाव से उत्तराखंड के सभी जनमानस आहत है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सभा के महासचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि इससे पूर्व भी मंत्री का कई बार ऐसी घटनाओं में नाम जुडा है, जिससे पहाड़ी समाज आहत हुआ है। भंडारी ने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड पहाड़ी क्षेत्र से विशेष लगाव है, वहीं दूसरी तरफ मंत्री द्वारा पहाड़ के लोगों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाना पीड़ा दायक है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सभा की उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है और इसे बनाने में पहाड़ के लोगों की अग्रणी भूमिका रही है। वहीं आज सरकार के वरिष्ठ मंत्री द्वारा पूरे पहाड़ी समाज को गाली देना शर्मनाक एवं निंदनीय है। जब तक ऐसे बड़बोले जनप्रतिनिधि, मंत्री पद से सुशोभित रहेंगे, तो पहाड़ का और उत्तराखंड राज्य का विकास असंभव है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बैठक में सर्वसम्मति पहाड़ी समाज को काबीना मंत्री द्वारा कहे गए अपशब्दों के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से उक्त प्रकरण में हस्तक्षेप करने का निवेदन किया गया। मांग की गई कि ऐसे जनप्रतिनिधि को मंत्रिमंडल के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी से भी बर्खास्त किया जाए। तभी ऐसे बडबोले जनप्रतिनिधियों पर लगाम लग सकती है और समाज में एक अच्छा मैसेज जाएगा और आपसी भाईचारा बढ़ेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस अवसर पर सभा के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र असवाल, सह सचिव संतोष गैरोला, संगठन सचिव डॉक्टर सूर्य प्रकाश भट्ट, प्रबंध सचिव विरेंद्र असवाल, नथा सिंह पवार, दिनेश सकलानी, अरुण ढोंडियाल, मुकेश सुन्द्रियाल, दयाराम सेमवाल, धीरेंद्र सिंह असवाल, दयाल सिंह भंडारी, संजय डिमरी, श्रीमती हेमलता नेगी, आदि उपस्थित थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सरस्वती विहार में लोगों ने किया प्रदर्शन
देहरादून में सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द क्षेत्र वासियों ने उत्तराखंड सरकार में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पहाड़ के खिलाफ दिए गए बयान के विरोध में प्रदर्शन किया। साथ ही धामी सरकार से मांग की गई कि प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद से तुरंत बर्खास्त किया जाए। इस अवसर पर सरस्वती विहार विकास समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट, गजेंद्र भंडारी, बीएस चौहान, दिनेश जुयाल, सुमेर चंद रमोला, पुष्कर सिंह भंडारी, सीएम पुरोहित, जयपाल सिंह बर्तवाल, दीपक काला, कैलाश रमोला, विनोद पुंडीर, निर्मला बिष्ट, हेमलता नेगी, बीना असवाल, वैशाली रावत, पुष्कर सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *