बारिश और अंधेरे में रास्ता भटक गए चार ट्रैकर, एसडीआरएफ ने निकाला सुरक्षित

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में पंवाली कांठा ट्रैक पर चार ट्रैकर बारिश और अंधेरे के कारण रास्ता भटक गए। मदद की गुहार लगते ही एसडीआरएफ जवानों ने मोर्चा संभाला और देर रात चारों ट्रैकर को सुरक्षित निकाल लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
25 जून की देर रात कोतवाली सोनप्रयाग को सूचना मिली कि त्रियुगीनारायण से पंवाली कांठा ट्रेक पर चार ट्रैकर बारिश और अंधेरा होने के कारण रास्ता भटक गए हैं। इन ट्रैकरों ने मदद की गुहार लगाई थी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम को तत्काल रेस्क्यू के लिए रवाना किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसआई आशीष डिमरी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम ने तत्परता दिखाते हुए सोनप्रयाग से रात्रि में ही रवाना हो गई। त्रियुगीनारायण पहुंचने के बाद टीम ने चारों ट्रैकरों से संपर्क स्थापित किया। टीम ने ट्रैकरों को नीचे की ओर आने और मार्ग में लगे साइन बोर्ड के सहारे ट्रेकिंग करने का निर्देश दिया। खुद एसडीआरएफ टीम ने ऊपर की ओर ट्रेकिंग शुरू की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घने अंधेरे एवं दुर्गम पहाड़ी मार्ग पर लगभग 4 किलोमीटर पैदल ट्रेक करने के बाद रात्रि करीब 12:00 बजे एसडीआरएफ टीम ने चार ट्रैकरों को सुरक्षित खोज निकाला। इसके बाद सभी को सकुशल त्रियुगीनारायण तक पहुंचाया गया। चार ट्रैकर में रोहित रावत, संदीप नेगी, निशांत चौहान, गजेंद्र राणा हैं। आधी रात्रि में किए गए सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए उन्होंने एसडीआरएफ की टीम की सराहना की, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी उन चार लोगों की जान बचाई।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।