उत्तरकाशी के नौगांव में आग लगने से गोशाला में चार मवेशी जिंदा जले

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में नौगांव विकासखंड के स्यालब गांव में गोशाला में आग लगने से चार मवेशियों की जलकर मौत हो गई। आग नेत्रसिंह की गोशाला में लगी। उस समय वह गांव में टिकाराम के बेटे की शादी में आए थे।
गढ़वाल में गांव से कुछ दूरी पर हटकर मवेशियों के लिए छानियां (गोशाला) बनाई जाती हैं। इसमें मवेशियों के साथ ही पशुपालक भी रहते हैं। स्यालब गांव निवासी नेत्रसिंह की छानी गांव से दो किमी दूर ब्वांथा नाम स्थान पर थी। जो अब पूरी तरह से जलकर राख हो गई है।
बताया जा रहा है कि गांव में टिकाराम के बेटे की शादी थी। नेत्रसिंह उसी शादी में शामिल होने के लिए गए थे। तभी रात गुरुवार की रात करीब आठ बजे केन्द्र सिंह चौहान नाम के व्यक्ति ने दूर से छानियों की तरफ आग की लपटें उठती देखी। इस पर ग्रामीण मौके पर दौड़े। किसी तरह आग को बुझाने का प्रयास किया गया। जब तक आग बुझाई गई तब तक छानी राख हो चुकी थी। साथ ही दो भैंस और दो बैल की जलकर मौत हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि इस आग से नेत्रसिंह का करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। सूचना पर नगाण गांव के पटवारी पीसी आर्य घटनास्थल के लिए रवाना। वही, नुकसान का आंकलन करेंगे।
उत्तरकाशी से गोपाल सिंह रावत की रिपोर्ट।