पूर्व सांसद तरुण विजय ने बढ़ती सर्दी में मानसिक रोगियों को किया ऊनी वस्त्रों का वितरण, बोले-इन्हें दया नहीं स्नेह चाहिए
सर्दी जैसे ही बढ़ने लगी तो मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी की है कि बच्चों और बूढ़ों का विशेष ख्याल रखा जाए। साथ ही उन्हें गर्म कपड़े पहनाए जाएं। वहीं, कई लोग ऐसे होते हैं, जिनके पास पर्याप्त गर्म कपड़ों का अभाव रहता है। देहरादून स्थित उत्तराखंड के एकमात्र राजकीय मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय में पूर्व सांसद और डिस्लेक्सीआ सोसाइटी के अध्यक्ष तरुण विजय ने गरम ऊनी वस्त्रों का वितरण किया। उनके साथ प्रमुख समाजसेवी अधिवक्ता मनोजित सिन्हा, शुभोजीत सिन्हा, चिकित्साध्यक्ष डॉक्टर अभिषेक भी थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सदस्य तरुण विजय ने कहा कि मानसिक चुनौतियों से घिरे लोगों को अपनापा जाना चाहिए। उन्हें दया नहीं, आपका समय चाहिए। उन्होंने कहा कि सेवा का क्षेत्र विशाल होता है। हम किसी की सेवा कर उस पर अहसान नहीं करते, बल्कि हमें खुद सच्चे सुख की अनुभूति होती है। उन्होंने हर महीने इस चिकित्सालय में आकर रोगियों की सेवा और उनके साथ समय बिताने का निर्णय लिया है। यह उनकी तीसरी भेंट थी। चिकित्सालय के प्रमुख डॉक्टर अभिषेक तथा स्टाफ ने तरुण विजय का स्वागत और आभार व्यक्त किया।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




