एम्स में भर्ती पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी और उनकी पत्नी रजनी भंडारी का स्वास्थ्य स्थिर
कोविड-19 उपचार के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में भर्ती उत्तराखंड के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी व उनकी पत्नी रजनी भंडारी का स्वास्थ्य स्थिर है। उनका मंगलवार को एम्स में कोविड सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। दोनों को कल गोपेश्वर से हेलीकॉप्टर के जरिये देहरादून लाया गया था। इसके बाद एम्स में भर्ती किया गया।
राजेंद्र भंडारी और उनकी पत्नी ने जिला अस्पताल गोपेश्वर में कोरोना का टेस्ट कराया था। रजनी भंडारी जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें एम्स लाया गया था। इस दौरान राजेंद्र भंडारी खुद को स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे थे। वहीं, उनकी पत्नी को कोरोना से लक्षण नहीं थे। उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए मंगलवार को संस्थान के डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया कि दोनों का स्वास्थ्य स्थिर है और वह रूम एयर पर सामान्य स्थिति में हैं।
उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री को 2-3 दिनों से भूख नहीं लगने की शिकायत रही है। बेहतर इलाज के लिए दोनों का एम्स में कोविड सैंपल लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने बताया कि दोंनों लोगों की कुछ अन्य जांच रिपोर्टें आ चुकी हैं, यह सभी रिपोर्टें सामान्य हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।