आईटीबीपी के पूर्व कमांडेंट ओम गुरुंग कांग्रेस में शामिल, प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना ने किया स्वागत

अर्ध सैनिक बल भारत तिब्बत सीमा पुलिस के अवकाश प्राप्त कमांडेंट ओम गुरुंग ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंच कर उन्होंने कांग्रेस पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों पर पूरा भरोसा व्यक्त किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने गुरुंग का स्वागत करते हुए उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई व पार्टी का पटका पहना कर उनको विधिवत पार्टी में शामिल किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर धस्माना ने कहा कि गुरुंग जैसे बहादुर पूर्व सैन्य अधिकारी के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस मौके पर ओम गुरुंग ने कहा कि बड़ी संख्या में अर्ध सैन्य बलों व सैन्य बलों के अवकाश प्राप्त अधिकारी व सैनिक आने वाले दिनों में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सैन्य बलों के हित में कम किया है ।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।