पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजहरुद्दीन ने मुंबई इंडियंस को दी सलाह, तेंदुलकर को करो टीम में शामिल, लग सकती है नैया पार
इस बार के आइपीएल में सबसे ज्यादा दुर्गती दो टीमों की हो रही है। दोनों ही टीमें कई बार की आइपीएल चैंपियन हैं। ये टीम हैं सीएसके और मुंबई इंडियंस।
इस बार के आइपीएल में सबसे ज्यादा दुर्गती दो टीमों की हो रही है। दोनों ही टीमें कई बार की आइपीएल चैंपियन हैं। ये टीम हैं सीएसके और मुंबई इंडियंस। पांच बार चैंपियन रह चुकी मुंबई इंडियन टीम को जीत के लिए लाले पड़े हुए हैं। इस सीजन में टीम को छह मैचों में हार का मुंह देखना पड़ गया है। साथ ही टीम अब प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है। अब मुंबई का अगला मैच 21 अप्रैल को सीएसके के खिलाफ होगा। सीएसके और मुंबई की टीम इस सीजन में लगभग एक जैसी ही है। उसे भी अपने सभी मैच अब जीतने होंगे।हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मुंबई टीम मैनेजमेंट को सलाह दी थी। इसकी चर्चा अब हो रही है।क्रिकेट वेबसाइट क्रिक ट्रैकर पर आयोजित टॉक शो ‘नॉट जस्ट क्रिकेट’ पर अजहर ने मुंबई की प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने की सलाह दी थी। पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि, यदि चीजें नहीं आपके हिसाब से नहीं हो रही हैं, तो वे अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं। क्योंकि अधिकांश टीमों ने उन्हें नहीं खेला है, और टीम सफल हो सकती है।
अजहर ने शो में कहा था कि अब समय आ गया है कि मुंबई अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करें और अर्जुन तेंदुलकर को शामिल करें। शो में भारतीय पूर्व कप्तान ने कहा कि अब मुंबई को अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका देना होगा। आप अर्जुन को मौका दे सकते हैं। वह निरंतर अच्छा परफॉर्मेंस कर रहा है. अपने घरेलू क्रिकेट में उन्होंने खुद को साबित भी किया है। हो सकता है कि तेंदुलकर सरनेम जुड़ने से टीम का भाग्य भी बदल जाए।
इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर ने आगे ये भी कहा कि आपने टिम डेविड को 8.25 करोड़ रुपये खरीदा है, लेकिन आप उन्हें नहीं शामिल कर रहे हैं। जो यकीनन चौंकाने वाली बात है। यदि आप उन्हें मौका नहीं दे रहे हैं तो फिर टीम में उसको शामिल क्यों किया गया। यदि आपके पास ऐसे खिलाड़ी हैं तो फिर आप उन्हें सिर्फ बेंच पर कैसे बैठा सकते हैं।




