पूर्व कर्मचारी नेता रमेश रमोला हुए यूकेडी में शामिल, यमुनोत्री विधानसभा से की दावेदारी
सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं अधिकारी कर्मचारी समिति के पूर्व प्रदेश संयोजक रमेश रमोला आज यूकेडी में शामिल हो गए।
उत्तरकाशी निवासी रमेश रमोला जनपद उत्तरकाशी में कथा वाचक गोपाल मणि महाराज के कार्यक्रमों में जिला संयोजक भी हैं। यूकेडी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बौड़ाई ने बताया कि रमोला पिछले कई सालों से यमुनोत्री विधानसभा में लगातार जनहित के मुद्दों पर काम कर रहे हैं। युवाओं को जागृत कर रहे हैं। इस मौके पर रमोला ने कहा कि उत्तराखंड में दोनों राष्ट्रीय दलों ने बारी-बारी से उत्तराखंड राज्य के जल जंगल और जमीन का दोहन किया है। राज्य में व्याप्त बेरोजगारी, पलायन और मूलभूत सुविधाओं के अभाव के लिए दोनों ही राष्ट्रीय दल दोषी है। अब उत्तराखंडी जाग चुके हैं तथा परिवर्तन चाहते हैं।
अब लोग क्षेत्रीय दल की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उत्तराखंड क्रांति दल ही उत्तराखंड का बेहतर विकास कर सकता है। क्योंकि उत्तराखंड राज्य उत्तराखंड क्रांति दल की ही देन है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए 2022 विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल का परचम लहराएंगे। इसके साथ ही आज देहरादून जिले की राजपुर विधानसभा (आरक्षित) से बिल्लू वाल्मीकि ने आवेदन किया। इस मौके पर यूकेडी के वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन, केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय, जिला अध्यक्ष दीपक रावत, किरन रावत, मुकेश कुंद्रा, केंद्रीय सचिव अशोक नेगी, युवा नेता कमल कांत आदि उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।