बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी जूझ रहे कैंसर से, बयां किया दर्द, बोले- लोकसभा चुनाव में कुछ नहीं कर पाऊंगा
बिहार में बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सीएम सुशील कुमार मोदी कैंसर से जूझ रहे हैं। उन्होंने अपना दर्द बयां किया। साथ ही कहा कि मैं लोकसभा चुनाव में कुछ भी नहीं कर पाऊंगा। अपनी बीमारी की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर दी। सुशील मोदी ने एक्स पर लिखा कि पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में कुछ नहीं कर पाऊंगा। पीएम को सबकुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदैव आभार, सदैव समर्पित। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं मोदी
सुशील कुमार मोदी बिहार के डिप्टी सीएम के अलावा राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। वैसे इस साल पार्टी ने उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा। वे राज्यसभा, विधानसभा, विधान परिषद सहित सभी 4 सदनों के सदस्य रह चुके हैं। 5 साल तक विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं। सुशील मोदी का जन्म 5 जनवरी 1952 को पटना में हुआ। उनकी पढ़ाई पटना के सेंट माइकल स्कूल में हुई। उन्होंने बीएससी की डिग्री बीएन कॉलेज पटना से ली। इसके बाद वह जय प्रकाश नारायण द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन में शामिल हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सुशील कुमार मोदी बिहार में उपमुख्यमंत्री के साथ वित्त मंत्री भी रहे हैं। वित्त मंत्री रहते उन्हें राज्यों के वित्त मंत्रियों की प्राधिकृत समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। जेपी आंदोलन में सक्रियता और आपातकाल में 19 महीने की जेल काटने के बाद जब मुख्यधारा की राजनीति में आए। तब लगातार 15 साल विधायक रहे। 9 साल विधान परिषद के सदस्य रहे। लोकसभा में भागलपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। राज्य सभा सदस्य बनने पर सदन की विधि एवं न्याय समिति के अध्यक्ष रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चारा घोटाले को उजागर करने में बड़ी भूमिका
1990 में सुशील कुमार मोदी सक्रिय राजनीति में आए और पटना केंद्रीय विधानसभा से चुनाव लड़ा था। इसे अब कुम्हार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। उन्होंने पटना हाईकोर्ट में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ जनहित याचिका दायर की थी, जिसे बाद में चारा घोटाले के रूप में जाना जाता था। 2004 में वह भागलपुर के निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए लोकसभा के सदस्य बने थे। इसके बाद लगातार बिहार की राजनीति में वह अहम भूमिका निभाते रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस कारण अब किया बीमारी का खुलासा
सुशील कुमार मोदी ने अपने पोस्ट में साफ लिखा है कि वह छह महीने से कैंसर से पीड़ित हैं लेकिन अब उन्होंने लोगों को अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दी है। वजह साफ है कि लोकसभा का चुनाव है और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं तो पार्टी के लिए चुनाव प्रचार या अन्य कार्यक्रम में उन्हें जाना पड़ता। ऐसे में उन्होंने लिखा कि अब बताने का समय आ गया है. वह लोकसभा चुनाव में कुछ नहीं कर पाएंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।