दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन को मिली सुप्रीम कोर्ट से छह हफ्तों की जमानत
आप नेता एवं दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को 6 हफ्तों की जमानत दे दी है। यह जमानत मेडिकल के आधार पर दी गई है। 11 जुलाई को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट अगली सुनवाई करेगा। सत्येंद जैन को 10 जुलाई को कोर्ट में स्वास्थ्य रिपोर्ट कोर्ट में जमा करने के लिए कहा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने जैन को इस मामले में मीडिया से किसी भी तरह से कोई बातचीत या संपर्क नहीं करने के लिए कहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गुरुवार 25 मई की सुबह को सत्येंद्र जैन बाथरूम में फिसलकर गिर गए थे। चोट लगने के कारण उन्हें लोकनायक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था। जेल अधिकारियों के मुताबिक, जैन सेंट्रल जेल नंबर सात स्थित अस्पताल के एमआई रूम के बाथरूम में सुबह छह बजे गिरे थे। कमजोरी की वजह से उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें कि जैन 31 मई 2022 से हिरासत में हैं। 6 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने SC में अपील की थी। सुप्रीम कोर्ट ने जैन को अपनी पसंद के निजी अस्पताल में इलाज कराने की छूट दी है। साथ ही कोर्ट ने जैन को इलाज से संबंधित दस्तावेज उनको दिखाने के लिए कहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कोर्ट ने कहा कि बाहर रहकर जैन किसी भी गवाह को प्रभावित नहीं करेंगे। अदालत की इजाजत के बगैर वह दिल्ली से बाहर नहीं जाएंगे। बेल के दौरान जो भी इलाज किया जा रहा है, उसके दस्तावेज अदालत के सामने पेश करने होंगे। जैन 31 मई 2022 से हिरासत में थे। 6 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।