पूर्व सीएम मेजर जनरल (सेनि) भुवन चंद्र खंडूड़ी की तबीयत बिगड़ी, परीक्षण के लिए एम्स में भर्ती
पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल (सेवानिवृत) भुवन चंद्र खंडूड़ी को स्वास्थ्य खराब होने की वजह से एम्स ऋषिकेश में आवश्यक परीक्षण और जांच के लिए भर्ती कराया गया है। इससे पहले कल उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। उसके बाद उन्हें एमएच देहरादून ले जाया गया था, लेकिन बाद में उन्हें घर ले आए थे। अब उन्हें सारी जांच पूरी होने तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)बताया जा रहा है कि आज सुबह फिर से उनकी तबीयत खराब हो गई। इस वजह से उन्हें एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। वह अपने पुत्र के साथ रूटीन चेकअप के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंचे। जहां उन्होंने चिकित्सकों से अपने नियमित स्वास्थ्य की जांच कराई और परामर्श लिया। उनकी एम्स में जांच चल रही हैं। संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि सामन्य जांचों से यह पाया गया कि उनका स्वास्थ्य ठीक है। एडवांस्ड जांचों की रिपोर्ट आने तक उन्हें अस्पताल में मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



