पूर्व सीएम हरीश रावत कल जाएंगे हरिद्वार, रेल दुर्घटना में मारे लगे लोगों की स्मृति में करेंगे तर्पण

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इन दिनों बेहद सक्रिय नजर आ रहे हैं। गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक दौरा करने के बाद अब वह कल 17 जनवरी को हरिद्वार में जाएंगे। यहां वे रेल क्रासिंग में दुर्घटना में मारे गए लोगों की स्मृति में गंगा में जल तर्पण करेंगे।
कुछ दिन पहले हरिद्वार में डबल लाइन के ट्रायल के दौरान तेज रफ्तार रेल की चपेट में आने से चार लोगों की क्रासिंग में जान चली गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कल हरिद्वार में जाकर मारे गए लोगों की स्मृति में तर्पण करेंगे। सोशल मीडिाय में उन्होंने इसकी सूचना डाली।
उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे से साढ़े 11 बजे तक हरकी पैड़ी हरिद्वार में तर्पण करेंगे। इसके बाद वह दुर्घटना में मारे गए बच्चों के परिजनों से मिलने के लिए सीतापुर हरिद्वार जाएंगे। ये कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से साढ़े बारह बजे तक का ह है। इसके बाद वह किसानों की मांगों को को लेकर दोपहर दो बजे हरिद्वार जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौपेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।