एबीवीपी की डिग्री कॉलेज कण्वघाटी कॉलेज की इकाई का गठन, शिवम अध्यक्ष और मानसी मंत्री
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटद्वार के जिला सह संयोजक अजय रावत के नेतृत्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डिग्री कॉलेज कण्वघाटी (भाबर ) कॉलेज इकाई का गठन किया गया। कार्यकारिणी में शिवम डोबरियाल को कॉलेज इकाई अध्यक्ष, मानसी रावत को मंत्री और हेमलता को इकाई छात्रा प्रमुख नियुक्त किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जशोधरपुर के प्रधानाचार्य निर्मल केमनी, आदर्श विद्या निकेतन के अध्यापक अनिल बिंजोला, अध्यापिका हेमंती डबराल मुख्य अथिति के रूप में पहुंचे। उन्होंने बताया कि कैसे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र, क्षेत्र एवं देश के हितों में कैसे काम करती आ रही है। विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलकर बेहतर भारत निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में कॉलेज इकाई उपाध्यक्ष ओनम, कीर्ति, सौरभ रावत, प्रिया नेगी, इकाई सह मंत्री विशाल, दीपक, कोमल, इकाई सह छात्रा प्रमुख मानसी लखेड़ा, सोनाली, श्रद्धा, अपर्णा, प्रियांका, निकिता, सुहानी तनुजा कांडवाल, इकाई मीडिया प्रभारी निकिता पुंडीर व अनंत पोखरियाल को नियुक्त किया गया। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग सह संयोजक अजय कुमार, गड़वाल डिग्री कॉलेज एलुमनी अध्यक्ष सागर कंडवाल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मंजीत थपलियाल, दीपिका जखमोला, छात्र संघ अध्यक्ष अंशिका केष्टवाल, उपाध्यक्ष सौरभ, सह सचिव प्रज्वल गैरोला, सचिव आयुष रावत आदि मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।