ग्राफिक एरा में विदेशी छात्र-छात्राओं ने मनाया क्रिसमस
देहरादून स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्र-छात्राओं ने क्रिसमस पर समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर क्रिसमस की मधुर धुनों और रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियों ने परिसर को उल्लास से भर दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अंतर्राष्ट्रीय छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक क्रिसमस केक काटकर खुशियां साझा की। लेसोथो, लाइबेरिया, तंजानिया सहित 11 से अधिक देशों के छात्रों की सहभागिता ने समारोह को वैश्विक सौहार्द और सांस्कृतिक एकता से परिपूर्ण बना दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के ऑफिस ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स और डिपार्टमेंट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमैंट ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में प्रो वाइस चांसलर डा. संतोष एस सर्राफ, कुलसचिव डा. नरेश कुमार शर्मा समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल रहें।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



