तीन दिन में तीसरी बार लगे हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस की गति पर ब्रेक, यात्रियों को शताब्दी ट्रेन से किया रवाना
ट्रेन में तकनीकी गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद एडीआरएम दिल्ली ने अपनी टीम के साथ इस ट्रेन का निरीक्षण किया। इसके बाद एनसीआर टीम की मदद से बेयरिंग जाम को ठीक किया गया। हालांकि, तकनीकी गड़बड़ी के कारण ट्रेन को खुर्जा स्टेशन तक 20 किमी प्रति घंटे की सीमित गति से लाया गया। दिल्ली से शनिवार की सुबह 10:45 पर खुर्जा के लिए रिप्लेसमेंट ट्रेन को रवाना किया गया। ट्रेन के खुर्जा पहुंचने के बाद यात्रियों को इस ट्रेन से दोपहर 12:45 पर रवाना किया गया। साथ ही इस दौरान अधिकारियों की एक संयुक्त टीम स्थिति की निगरानी और यात्रियों को शिफ्ट करने के लिए मौके पर मौजूद रही। अधिकारियों के मुताबिक, रेक को मेंटिनेंस डिपो में वापस ले जाने के बाद तकनीकी गड़बड़ी की विस्तृत जांच की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पीएम मोदी ने हाल ही में दिखाई थी हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने ही गांधीनगर-मुंबई के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। साथ ही उन्होंने गांधीनगर से अहमदाबाद के कालूपुर रेलवे स्टेशन तक ट्रेन में यात्रा भी की थी। लगातार दो दिन इस ट्रेन को दुर्घटना का शिकार होना पड़ा। नई शुरू हुई सेमी-हाई स्पीड ट्रेन ने गुजरात में चार भैंसों को टक्कर मार दी थी और इसके आगे के एक हिस्से को बदलना पड़ा था। इसके ठीक अगले दिन ट्रेन एक गाय से टकरा गई, जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।