सांस्कृतिक संध्या में लोकगायिका संगीता ढौंडियाल ने घोली मधुर गीतों की मिठास
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द और युवा प्रकोष्ठ के सहयोग से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें स्कूली विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा से परिचय कराया। वहीं, लोक गायिका संगीता ढौंडियाल ने शानदार प्रस्तुतियां देकर गीतों की मिठास से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम की शुरुआत मे समिति की पदाधिकारी, युवा प्रकोष्ठ एवं क्षेत्रीय पार्षद विमल उनियाल, वरिष्ठ आंदोलनकारी एवं डीएवी पीजी कालेज के पूर्व छात्र नेता सहेंद्र सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलित किया। पहले सत्र में क्षेत्र के बच्चों ने शानदार गीतों की प्रस्तुति दी। इनमें टेनी स्कॉलर एकेडमी, होली ब्लैस स्कूल के विद्यार्थियों के साथ ही युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ जनों ने अपनी अपनी शानदार प्रस्तुति दी गयी। इस सत्र का संचालन सुबोध मैठानी एवं आशीष गुसाई ने संयुक्त रूप से किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सुप्रसिद्ध लोक गायक दर्शन फर्सवान ने – है नंदा हे गौरा से, अपनी प्रस्तुति शुरू की। साथ ही उनकी प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने अपने स्थान पर खड़े होकर नृत्य भी किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष बीएस चौहान, कैलाश राम तिवारी, सचिव गजेंद्र भंडारी, अनूप सिंह फर्त्याल, सुबोध मैठानी, सोहन सिंह रौतेला, दीपक काला, गब्बर सिंह केंतुरा, मुकेश पोखरियाल, नरेंद्र रावत, आर्यन रावत, पुष्कर सिंह गुसाई, देवेंद्र भंडारी, नितिन मिश्रा, विजय रावत, हिमांशु राणा, अवनीश पायल, अजय तड़ियाल, संजय चौहान, संदीप मंमगाई आदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।