पांच दर्जन युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता, प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना ने किया स्वागत

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने राज्य के युवाओं के साथ धोखेबाजी की है। जिस युवा ने 2017 में खुल कर भाजापा का समर्थन कर उसे प्रचंड बहुमत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। उसी भाजपा सरकार ने सत्ता में आसीन होने के बाद सबसे ज्यादा उपेक्षा युवाओं की की। कालिंदी एनक्लेव में महानगर युवा कांग्रेस की ओर से आयोजित सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि धस्माना ने कहा कि बीते चार सालों में राज्य के युवाओं की आंखें रोजगार के लिए सरकारी विज्ञप्ति देखने को तरस गई। पुलिस, वन, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई सहित तमाम विभागों में खाली पड़े हजारों पदों पर सरकार ने भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की। इस कारण आज उत्तराखंड 26 प्रतिशत बेरोजगारी दर के साथ देश में पहले पायदान पर पहुंच गया है।
धस्माना ने कहा कि अब राज्य के हर वर्ग का भरोसा बीजेपी सरकार से उठ गया है और विशेष तौर पर युवा तो पूरी तरह से भाजपा से निराश हो चुका है। कहा कि कांग्रेस 2022 में उत्तराखंड में फिर सरकार बनाएगी और इस बार सरकार में आने पर युवा बेरोजगारों के रोजगार के लिए दीर्घकालीन योजना तैयार करेगी। इस अवसर पर महानगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गौतम सोनकर ने 60 युवाओं को युवा कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। साथ ही अनेक नौजवानों को युवा कांग्रेस में जिम्मेदारी भी दी।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
बहुत सही अब कांग्रेस ही एकमात्र सहारा है