एलजेपी सांसद प्रिंस राज के खिलाफ महिला से दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज, प्राथमिकी में चिराग पासवान का भी नाम
लोक जनशक्ति पार्टी के समस्तीपुर से लोकसभा सांसद प्रिंस राज के खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में एफआइआर दर्ज हुई है। एक महिला ने उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

दरअसल, महिला ने तीन महीने पहले पुलिस में शिकायत दी थी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया था। कोर्ट के आदेश के बाद 9 सितंबर को दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। इससे पहले प्रिंस ने 10 फरवरी को शिकायतकर्ता के खिलाफ रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा था कि मुझे पता चला है कि एक महिला ने मुझ पर कुछ आरोप लगाए हैं। हमने 10 फरवरी को ही शिकायत दर्ज की थी और पुलिस के सामने सभी सबूत पेश किए थे।
17 जून को सांसद ने ट्वीट किया था कि-मैं स्पष्ट रूप से इस तरह के किसी भी दावे या बयान से इनकार करता हूं जो मेरे खिलाफ किया गया है। ऐसे सभी दावे झूठे, मनगढ़ंत हैं। मेरी प्रतिष्ठा को खतरे में डालकर पेशेवर और व्यक्तिगत रूप से मुझ पर दबाव बनाने के लिए एक बड़ी आपराधिक साजिश का हिस्सा हैं।
गौरतलब है कि प्रिंस राज रामविलास पासवान के सबसे छोटे भाई रामचंद्र पासवान के बेटे हैं। रामचंद्र पासवान की मौत के बाद वो सांसद बने हैं। प्रिंस उन पांच लोजपा सांसदों में से एक हैं, जिन्होंने इस साल जून में चिराग के नेतृत्व के खिलाफ पार्टी में बगावत की थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।