देहरादून के हर्बटपुर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, उत्तराखंड सरकार को चेताया

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शुक्रवार को देहरादून के हर्बटपुर स्थित बस अड्डा मैदान में आयोजित किसान महापंचायत में उत्तराखंड सरकार पर गरजे। उन्होंने कहा कि सरकार को हथियारी व्यासी परियोजना से पीड़ित किसानों की समस्याओं का निराकरण करना होगा। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार कान खोल के सुन ले, यदि शीघ्र बांध प्रभावितों का भुगतान नहीं किया गया फिर पूरे पहाड़ों के लोगों को जागरूक करके अपने-अपने क्षेत्रों में परियोजनाओं में चल रहे कार्यों को बंद करवाना पड़ेगा। इसलिए सभी पीड़ितों का शीघ्र भुगतान किया जाए।
उन्होंने कहा कि आज कुछ आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी गुजरात से हुई है। यदि सरकार उन सभी को नहीं छोड़ती है तो किसी भी बीजेपी के नेता को गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा। उन्होंने देहरादून के जौनसार बावर को स्विजरलैंड का दर्जा दिया। कार्यक्रम संयोजक एवं भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुवंर ने सबसे पहले जौनसारी टोपी पहनाकर राकेश टिकैत का स्वागत किया।
दौलत कुवंर ने कहां बेटी मारोगे तो बहू कहां से लाओगे, किसान को मार डालोगे तो रोटी कहां से खाओगे। कार्यक्रम को अपना समर्थन देने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय किशोर ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर स्वराज चौहान, राजेंद्र कुमार लक्ष्मी देवी, जगबीर सिह बालियान, विपिन कुमार, संजीव ठाकुर, शादीक हसन, अमीरचंद, तिलक सिंह, जगत कुवंर, विकेश कुमार, दौलत सिंह धनीराम, झोपा क्षेत्रीय, श्यामलाल, सोमपाल सिंह, आशीष कुमार, रविंद्र कुमार, संजय कुमार, नरेश कुमार, पंकज कुमार, चंदन कुमार, दिनेश कुमार ,बारू निराला, सुरेश भारती, विमला देवी, रानी देवी, आशा देवी, सरोजनी देवी, सावित्री देवी, कलावती, कपिल कुमार अमित कुमार वीरेंद्र सिंह अभिषेक कुमार बदन सिंह संतराम राम नेगी राजेश कुमार नरेश कुमार मुकेश कुमार जनक सिंह रामपाल सिंह आदि उपस्थित रहे ।
आप अध्यक्ष ने कहा हर लडाई में किसानो के साथ
आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने आप पदाधिकारियों के साथ आज हरबर्टपुर में आयोजित किसान महापंचायत में भाग लेते हुए किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की। इस दौरान आप अध्यक्ष ने टिकैत को आश्वासन देते हुए कहा,आप जिस तरह से किसानों के साथ खड़ी है। भविष्य में भी किसानों के हक की आवाज के लिए हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी। इस दौरान सैंकडों किसान महापंचायत में भाग लेने के लिए दूर दूर से यहां पर पहुंचे थे। आप अध्यक्ष ने कहा किसानों के आंदोलन को 100 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन केन्द्र सरकार किसानों की लगातार अनदेखी कर रही है।
आप अध्यक्ष के साथ इस महापंचायत में आप उपाध्यक्ष रजिया बेग, प्रदेश संयुक्त सचिव भरत सिंह, प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया, विरेन्द्र सिंह, गुल्फाम, विपिन नेगी, डिंपल सिंह समेत कई आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।