Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 11, 2025

सेवानिवृत्ति पर देहरादून में तीन पुलिस कर्मियों और ऋषिकेश मेंं दो शिक्षकों को दी गई विदाई

देहरादून स्थित एसएसपी कार्लालय में आज तीन पुलिस कर्मियों की सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत कार्यक्रम का आयोजन सूक्ष्म किया गया। वहीं, ऋषिकेश में आयोजित एक समारोह में दो शिक्षकों को भी विदाई दी गई। 

देहरादून स्थित एसएसपी कार्लालय में आज तीन पुलिस कर्मियों की सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत कार्यक्रम का आयोजन सूक्ष्म किया गया। वहीं, ऋषिकेश में आयोजित एक समारोह में दो शिक्षकों को भी विदाई दी गई।

पुलिस कर्मियों के विदाई समारोह में एसएसपी डॉ. वाईएस रावत ने तीनों को शुभकामनाएं दी। साथ ही तीनों कार्मिकों ने अपनी सेवा के संस्मरण सुनाए। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने कहा कि प्रत्येक पुलिसकर्मी को अपने कर्तव्यो के निर्वहन के साथ-साथ अपने परिवार को भी समय देना चाहिए। आम तौर पर पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहते हुए अपने परिवार को उतना समय नहीं दे पाते, जितना उन्हें देना चाहिए। साथ ही अपने कर्तव्य पालन के दौरान प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति की समस्या को अपनी समस्या समझते हुए उसके निराकरण के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों की सेवानिवृत्ति के बाद अच्छे स्वास्थ व दीर्घायु की कामना करते हुए उन्हें शॉल, स्मृति चिह्न तथा उपहार देकर भावभीनी विदाई दी।
ये हुए सेवानिवृत्त
-कैलाश सिंह, उप निरीक्षक एलआईयू के पद पर जनपद देहरादून में नियुक्त रहे। इन्होंने 40 वर्ष 01 माह 20 दिवस की सेवा पुलिस विभाग को दी। इन्होंने अपनी सेवायें जनपद पौडी गढवाल, चमोली, पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) कार्यालय देहरादून तथा जनपद देहरादून में दी है।
– प्रसन्न कुमार, उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर जनपद देहरादून में नियुक्त रहे। इन्होंने 39 वर्ष 06 माह 13 दिवस की सेवा पुलिस विभाग को दी। इन्होंने अपनी सेवायें जनपद मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, रूद्रप्रयाग तथा जनपद देहरादून में दी है।
-शूरवीर सिंह, मुख्य आरक्षी परिवहन (एमटी) के पद पर जनपद देहरादून में नियुक्त रहे। इन्होंने 41 वर्ष 05 माह 30 दिवस की सेवा पुलिस विभाग को दी। इन्होंने अपनी सेवायें जनपद टिहरी गढवाल, चमोली, मेरठ, उत्तरकाशी, 46 वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर तथा जनपद देहरादून में दी है।

शिक्षकों को दी विदाई
ऋषिकेश में राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल के अध्यापक अभिभावक संघ के सचिव गणित के अध्यापक हेतराम विद्यार्थी एवं महिला एनसीसी अधिकारी अंग्रेजी की शिक्षिका मीना शर्मा को विद्यालय स्टाफ की ओर से उनकी सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई
इस अवसर पर विदाई समारोह में प्रभारी प्रधानाचार्य आरएस विश्वकर्मा ने कहा कि दोनों शिक्षकों ने शिक्षा विभाग में लगभग 37 से 40 वर्ष तक सेवा की। इतने लंबे सेवाकाल में बेदाग छवि के साथ छात्र-छात्राओं के जीवन को उच्च आदर्श देते हुए मुकाम तक पहुंचाने का पुनीत कार्य किया। विद्यालय परिवार उनकी सेवानिवृत्ति पर बहुत भावुक है
कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ प्रवक्ता डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि हेतराम विद्यार्थी बहुत अच्छे शिक्षक हैं। साथ ही उन्होंने के साथ-साथ वर्ष 2013 से लगातार पीटीए सचिव के रूप में विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं, मीना शर्मा ने अंग्रेजी विषय का कुशल शिक्षण करते हुए एनसीसी अधिकारी के रूप में देश की एकता और अखंडता के लिए छात्र छात्राओं को तैयार किया। इसलिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से शॉल फूल मालाएं अभिनंदन पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट करके दोनों शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
समारोह में डॉ संजय ध्यानी, श्याम सुंदर, विजय पाल सिंह, सूरज मणि, सीपी लखेडा, चंद्र डंगवाल, एलएम जोशी, दिवाकर नैथानी, लता अरोड़ा, सरोज लोचन, मेजर ब्रिज भूषण शर्मा, मोनिका रौतेला, सुशील सैनी, हरेंद्र सिंह राणा सहित सभी कर्मचारी एवं स्थानीय अभिभावक उपस्थित थे।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *