आप की अब पूर्व सैनिकों में सेंध, गढ़वाल रेजीमेंट की पलटनों से जुड़े पूर्व सैनिकों ने थामा आप का दामन
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का अपना कुनबा लगातार बढ़ाने पर जोर है। इसी कड़ी में सैन्य बाहुल्य प्रदेश से पूर्व फौजियों को आज पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।

आप पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हुए एक कार्यक्रम के दौरान आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने इन सभी भूतपूर्व सैनिकों को पार्टी की टोपी और माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। अलग अलग रैंक के इन भूतपूर्व सैनिकों ने आज पार्टी में शामिल होकर पार्टी की ताकत को बढ़ाने का काम किया।
इस दौरान आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि ये प्रदेश सैन्य बाहुल्य प्रदेश है और प्रदेश के लगभग हर घर का सेना से सीधा रिश्ता है। बड़े दुर्भाग्य की बात है कि जो सैनिक आजीवन अपने देश की रक्षा के लिए अपने परिवार से हमेशा दूर रहता है, यहां की सरकार उसी फौजी के लिए कुछ नहीं सोचती।
कर्नल अजय कोठियाल ने भी सभी भूतपूर्व सैनिकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण इस कार्यक्रम को सूक्ष्म किया गया है। अब गढवाल के बाद ऐसा ही एक कार्यक्रम कुंमाउ मंडल में आयोजित किया जाएगा। जहां कुंमाउ रेजीमेंट की कई पलटनों से भी भूतपूर्व सैनिक पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगें।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में कैप्टन भगवान सिंह, कैप्टन पुरुषोत्तम दत्त, कैप्टन विरेन्द्र सिंह, कैप्टन पान सिंह, कैप्टन बिरेन्द्र सिंह, कैप्टन चित्रा सिंह, सुबेदार दिनेश सिंह, सुबेदार सुरेन्द्र सिंह, सुबेदार शिव सिंह, सुबेदार मेजर सुरेन्द्र सिंह, सुबेदार मनोज, नायब सुबेदार सुशील, एसएम राजेन्द्र, हवलरदार दिनेश, हवलदार बंसी लाल आदि थे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
आप पार्टी ड्रामेबाज़ पार्टी है, इससे कुछ नहीं होगा