स्वस्थ होने के एक माह बाद भी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहा है बगैर लक्षण वाला हर पांचवा कोविड मरीज, ये हो रही परेशानी
कोरोना को मात देने के बाद भी लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या से निजात नहीं मिल रही है। स्वस्थ होने के एक माह बाद भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या देखने को मिल रही है।
अमेरिका में बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों पर फेयर हेल्थ की ओर से किया गया यह अब तक का सबसे बड़ा अध्ययन है। फेयर हेल्थ के इस विश्लेषण में 1.96 मिलियन अमेरिकियों के बीमा दावों को शामिल किया गया। इस अध्ययन में फरवरी 2020 से फरवरी 2021 तक के ऐसे कोरोना मरीजों के बीमा दावों को शामिल किया गया है।
फेयर हेल्थ के अध्यक्ष रॉबिन गेलबर्ड ने कहा कि कोविड -19 महामारी के कम होने के बावजूद लंबे समय तक यह अमेरिकियों को प्रभावित करने वाले सार्वजनिक स्वास्थ्य के मुद्दे के रूप में देखने को मिला है। हमारे नए अध्ययन में निष्कर्ष उन सभी व्यक्तियों के लिए इस उभरते मुद्दे पर महत्वपूर्ण प्रकाश डालते हैं, जिनमें लंबे समय से कोविड है। साथ ही नीति निर्माताओं, प्रदाताओं, भुगतानकर्ताओं और शोधकर्ताओं के लिए भी।
चार सप्ताह से ज्यादा समय तक समस्या
“लॉन्ग कोविड” मरीजों में उनके ठीक हो जाने के बाद भी समस्याएं चार सप्ताह से अधिक समय तक बनी रहती है। अध्ययन में पाया गया कि सभी उम्र में सबसे आम पोस्ट वायरल स्थितियां दर्द, सांस लेने में कठिनाई, उच्च कोलेस्ट्रॉल, थकान, और हाई ब्लड प्रेशर की थी। अध्ययन के अनुसार बिना लक्षण वाले कोविड रोगियों में से 19 प्रतिशत ने अपने इलाज के 30 दिन बाद लंबे कोविड लक्षणों का अनुभव किया। यह आंकड़ा 27.5 प्रतिशत तक बढ़ गया जिनमें कोरोना का लक्षण देखने को मिला, लेकिन वे अस्पताल में भर्ती नहीं हुए थे और 50 प्रतिशत जो अस्पताल में भर्ती थे।
लॉन्ग कोविड की स्थिति पुरुषों की तुलना में महिलाओं में ज्यादा देखने को मिली। वहीं, दिल में सूजन की समस्या पुरुषों में आम थी। जो महिलाओं के 48 प्रतिशत के मुकाबले पुरुषों में 52 प्रतिशत थी। इन मामलों में एक चौथाई हिस्सा 19-29 आयु वर्ग का था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।