दिल्ली एमसीडी में स्टैंडिंग कमेटी के चुनावः पूरी रात होता रहा हंगामा, धक्का मुक्की, जिसके हाथ जो मिला उसे उठाकर दे मारा
दिल्ली नगर निगम (MCD)में बुधवार को मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव तो शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए, लेकिन स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव को लेकर जो जमकर हंगामा शुरू हुआ, वह पूरी रात चलता रहा। गुरुवार की सुबह भी हंगामा जारी है। इस दौरान पार्षदों के बीच मारपीट और धक्का-मुक्की की घटना हुई। जानकारी के अनुसार सदन में पार्षदों के हाथ जो पड़ा, वही दूसरे दल के पार्षदों के ऊपर फेंका गया। इस दौरान पानी की बोतलें, फ्रूट्स बोतल एक दूसरे पर फेंके गए। बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नवनियुक्त मेयर व आप नेता शैली ओबेरॉय ने तो यहां तक कह दिया कि बीजेपी के पार्षदों ने उन पर हमला करने की कोशिश की। रात भर चली सदन की कार्यवाही में कई बार हंगामा हुआ और इसे कई बार स्थगित करना पड़ा। दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के करीब ढाई महीने बाद मेयर चुनाव में AAP की शैली ओबेरॉय ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को हरा दिया। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी कमाल बागड़ी को हराकर आप के आले मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर बने। इसके बाद स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में जमकर हंगामा हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर मचे हंगामे के बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि जब तक स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव नहीं हो जाता, हम MCD सदन में बैठे रहेंगे। मेयर और MCD के अधिकारी एक बार फिर से उठकर चले गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आम आदमी पार्टी के सांसद ने कहा कि जब तक चुनाव नहीं हो जाता, हमारा एक-एक पार्षद सदन में रहेगा। हम लोगों ने इनकी बहुत ज्यादती देखी है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन जब तक नहीं होता. तीनों चुनाव नहीं होने तक डटे रहेंगे। हम डरने वाले नहीं हैं। 3 दिन, 4 दिन हफ्ता, 10 दिन, जितना रुकना होगा, रुकेंगे। संजय सिंह ने कहा भाजपाइयों ने 15 सालों ने जो दिल्ली को कूड़ाघर बना रखा था. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली की दो करोड़ लोगों ने झाड़ू फेर दिया. लेकिन ये लोग जनादेश को नहीं मानते। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि मेयर पर हमले की घटना की शिकायत हम पुलिस में करेंगे। दिल्ली नगर निगम में लगातार हंगामे के बीच बीजेपी पार्षद स्टेज पर चढ़ गए और मेयर को घेर लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा है कि बीजेपी ने AAP पार्षदों द्वारा फोन ले जाकर वोट डालने का विरोध किया। आम आदमी पार्टी के पार्षद फोन से किसे अपना वोट दिखाना चाहते थे? ऐसे 50 मतों को निरस्त किया जाए और फिर से मतदान करवाई जाए। स्टैंडिंग कमेटी सदस्यों के चुनाव के लिए जब वोटिंग हो रही थी तो बीजेपी ने इस बात पर आपत्ति जताई कि पार्षदों को वोटिंग के दौरान मोबाइल फोन क्यों ले जाने दिया जा रहा? (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वोटिंग के दौरान शोर-शराबा होने पर मेयर ने कहा कृपया सब शांति से बैठिए वरना बाहर कर दिया जाएगा। बीजेपी लगातार नारेबाजी करती रही। बीजेपी पार्षदों ने नारेबाजी की- गुंडागर्दी बंद करो। इसके बाद बीजेपी पार्षद वेल में आ गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीजेपी के लगातार हंगामे के बाद मेयर ने उनकी यह मांग मान ली है कि वोटिंग के दौरान मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं होगी। इसके बाद हंगामा बंद हुआ और बीजेपी पार्षद अपनी सीटों पर जाकर बैठ गए। हालांकि, इसके बाद भी हंगामा हुआ और सदन को आठ बार स्थगित करना पड़ा। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही एक बार फिर रुक गई है। बीजेपी पार्षद पहले डाले गए 50 मतों को निरस्त कर दोबारा मतदान की मांग कर रहे हैं। वहीं, मेयर का कहना है कि जो वोट डल चुके हैं, उन्हें को निरस्त नहीं किया जाएगा।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।