अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ के चुनाव सम्पन्न, बंटी कुमार सूर्यवंशी अध्यक्ष निर्वाचित
अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ का चुनाव देहरादून में डीएल रोड स्थित अंबेडकर ग्राउंड में सम्पन्न हुए। इसमें बंटी कुमार सूर्यवंसी को सर्वाधिक 151 मत लेकर विजयी हुए। पूर्व अध्यक्ष नोहर सिंह को 50 मत मिले। चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष बलदेव सिंह की देखरेख में किए गए। उनके साथ रामपाल सिंह, शीशराम सिंह, आशा राम ने सहयोग किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर चुनाव में कुल 211 मतदाताओ ने मतदान का प्रयोग किया। महामंत्री पद पर अशोक कुमार व कोषाध्यक्ष पद पर डीएवी इंटर कालेज के प्रवक्ता दिलाराम सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव के बाद विजयी प्रत्याशियों ने डीएल चौक तक जुलूस भी निकाला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय सचिव व डीएवी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष लेखराज ने सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी। इस अवसर पर उमेश कुमार, राजवीर सिंह, रवि कुमार, सरवन कुमार, सुदेश कुमार, लायक राम, अमरदीप सिंह, अश्वनी कुमार, अमित चौधरी, मनोज कुमार, कैलाश चंद, शीतल कुमार, दीपक कुमार, मुनेश कुमार, बाबू सिंह, हेमन्त, पंकज सिंह, सचिन, राजू कुमार, योगेश कुमार, देवेंद्र कुमार, कपिल कुमार, अनुजीत खालद, सुनीता सिंह, तारा देवी, देविका, भगेश्वरी, मालती देवी, सुमन, पूजा रानी आदि उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।