चुनावी रैलियों का उत्तराखंड में दिखा असर, करोना के नए संक्रमितों में बड़ा उछाल, एक मौत, देहरादून में विस्फोट
उत्तराखंड में चुनावी रैलियों का असर अब कोरोना के रूप में नजर आने लगा है। पीएम नरेंद्र मोदी हाल ही में देहरादून और हल्द्वानी में रैली कर गए। वहीं, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल भी देहरादून में बड़ी रैलियां कर गए। ऐसे में नए संक्रमितों के मामले में पहले नंबर पर देहरादून आ गया है। एक्टिव केस की संख्या में नैनीताल जिला दूसरे नंबर पर है। उत्तराखंड में नए संक्रमितों की संख्या फिर से बढ़ी है। साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर देहरादून जिले में एक मौत भी हुई। अभी उत्तराखंड में दो जिले चमोली और रुद्रप्रयाग कोरोनामुक्त हैं। उत्तराखंड में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है।मंगलवार चार जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 310 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले सोमवार तीन जनवरी को 189 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो मंगलवार को 1267 केंद्रों में 130813 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.01.04 Health Bulletin
अब तक कुल 7420 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 345963 हो गई है। इनमें से 331509 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 111 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 654 है। अब तक प्रदेश में कुल 7420 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 95.82 हो गया है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।





