तीन दिन से गायब था मकान मालिक, कमरे से गंध आने पर किराएदार ने खिड़की से भीतर झांका तो सरकी पैर तले जमीन

देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंडोली में एक व्यक्ति तीन दिन से किराएदारों को नजर नहीं आया। आज जब कमरे से गंध आने लगी तो किराएदार ने खिड़की से भीतर झांका। वहां का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। मकान मालिक फांसी के फंदे से लटका हुआ था।
सूचना पर रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शब को कब्जे में लिया। मृतक चुनूं उर्फ विन्सेंट (45 वर्ष) पुत्र पीसी देवसी निवासी चंदन बिहार कंडोली है। बताया जा रहा है कि वह घर में अकेला रहता है। उसके पांच किराएदार हैं। पत्नी करीब दस साल से तलाक की वजह से दिल्ली में रह रही है। उसकी एक पांच साल की बेटी भी पत्नी के साथ ही रहती है। इसके माता पिता नहीं हैं।
क्षेत्र के पूर्व प्रधान ने पुलिस को उसकी सूचना दी थी। पुलिस के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। कमरा भीतर से बंद था। इसलिए ये आत्महत्या का मामला है। पड़ोस में उसके भाई भी रहते हैं। पुलिस ने बताया कि वह शराब पीने का आदी भी था।
आग से झुलसी महिला
कैंट कोतवाली क्षेत्र में रसोई गैस की आग की चपेट में आने से एक महिला झुलस गई। पुलिस ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि कैंट क्षेत्र में एक मकान में आग लग गई। मौके पर पहुंचे तो वन विहार स्थित एक मकान में रिचा (45 वर्ष) पुत्री रमेश चावला सोफे पर झुलसी हुयी अवस्था में पड़ी मिली। प्राथमिक पूछताछ पर पता चला कि रिचा अपने पिता के घर में ही रहती है। सुबह चाय बनाने के लिये गैस आन किया तो, गैस का रबर का पाईप फटा होने के कारण अचानक आग लग गयी। इससे कि रिचा झुलस गयी। अगल-बगल पड़ोसियों ने आग बुझा ली थी। महिला को 108 के माध्यम से सिनर्जी अस्पताल पहुंचाया गया है। जहाँ पर उसका इलाज चल रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।