वैडिंग प्वाइंट में निर्माणाधीन पोर्च की सैटरिंग गिरने से आठ मजदूर घायल, मालिक और ठेकेदार पर मुकदमा

देहरादून में पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत एक वैडिंग प्वाइंट में पोर्च के निर्माण के दौरान सैटरिंग गिरने से आठ मजदूर मलबे में दबकर घाटल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी मजदूर बिहार के सीतामडी के निवासी हैं। वे देहरादून में काम के लिए आए हुए थे। इस मामले में वैडिंग प्वाइंट के स्वामी और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक हादसा मोहब्बेवाला सहारनपुर रोड में हुआ। यहां पोर्च के लेंटर डालने की तैयारी चल रही थी। लेंटर की सैटरिंग टूट गई और मलबा मजदूरों के ऊपर गिर गया। यह वैडिंग प्वाईट विनोद अग्रवाल बनवा रहे थे। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि तीन मजदूर खुद ही उपचार के लिए अस्पताल चले गए। बाकी पांच मजदूरों को पुलिस ने दून अस्पताल भिजवाया।
मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई थी। पता चला कि लेंटर डालने के दौरान लापरवाही बरती जा रही थी। न ही गुणवत्ता का ध्यान दिया जा रहा था। इस पर पुलिस ने वैडिंग प्वाइंट के स्वामी विनोद अग्रवाल और ठेकेदार चन्द्रपाल धार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
घायलों के नाम
1- राम विश्वास पुत्र जोगिन्दर सिंह निवासी ग्राम हनुमान नगर जिला सीतामडी बिहार हाल निवासी कांबली रोड जैन फैक्ट्री के पास।
2- अरविन्द पुत्र शीतल साहनी निवासी ग्राम खुदवाडा जिला सीतामडी बिहार।
3-लड्डू साहनी पुत्र गणेश साहनी निवासी ग्राम गोगरा जिला समस्तीपुर बिहार।
4- शत्रुप्न साहनी पुत्र किशन साहनी निवासी सेहरा जिला सीतामडी बिहार।
5- अशोक पुत्र खिचडी साहनी निवासी ग्राम हनुमान नगर जिला सीतामडी बिहार।
6- दीपक पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम हनुमान नगर जिला सीतामडी बिहार।
7- शंकर मांझी पुत्र गोना मांझी निवासी ग्राम हनुमान नगर जिला सीतामडी बिहार।
8-रमेश पुत्र दुखा साहनी निवासी ग्राम हनुमान नगर जिला सीतामडी बिहार।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।