संध्या पूजा के साथ दुर्गा महोत्सव शुरू, पूजा पंडाल में देर रात तक जुटे श्रद्धालु
उन्होंने कहा कि इस नवरात्र हम सब को मां भगवती से प्रार्थना करनी चाहिए कि जिस प्रकार उन्होंने शुम्भ, निशुम्भ, महिसासुर, मधु कैटभ जैसे असुरों का संहार किया। उसी प्रकार कलयुग में अवतरित कोरोना नामक दैत्य का संहार कर मानवता को इस मुसीबत से मुक्ति दिलवाए। पूजा अर्चना बंगाली पंडित शिव शंकर ने सम्पन्न करवाई।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष रामपदजना, संरक्षक धर्म सोनकर, प्रो प्रदीप सिंह, डाक्टर आर एन शर्मा ,जेके सिंह, एमएन पराशर, हरीश चन्द्र झा, विनीत सिंह, नन्दकिशोर, मनीष गुप्ता, शिवप्रसाद, विजय कुमार, एसएन सिंह, एके सिंह, अंजन कुमार, सुरेश कुमार, शरदकुमार, गौतम सोनकर, माधवी जाना, शोभा सोनकर, रोमा, रीमा, कंचन, निमई जाना, छोटे लाल, कुलदीप जखमोला, नीरज गुप्ता, विनीत सिंह, अनुज दत्त शर्मा, अनंत आकाश, महेश जोशी आदि भी उपस्थित रहे।
ये हैं कार्यक्रम
आज मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे से महासप्तमी पूजा होगी। पुष्पांजलि और प्रसाद वितरण 11 बजे, दिन में एक बजे भोग, रात सात बजे संध्या आरती होगी। 13 अक्टूबर को महाअष्टमी पूजा सुबह से शुरू होगी। पुष्पांजलि और प्रसाद वितरण दोपहर 11 बजे से, संधी पूजन और बलिदान सवा ग्यारह से सवा बारह बजे तक, दोपहर एक बजे भोग होगा। 14 अक्टूबर को महानवमी पूजा होगी। सुबह 11 बजे पुष्पांजलि व प्रसाद वितरण, इसके बाद भोग, हवन व भंडारा दोपहर एक बजे तक होगा। रात को संध्या आरती होगी। 15 अक्टूबर को सुबह आठ बजे दशमी पूजा होगी। नौ बजे सिंदूर खेला होगा। इसके बाद विजर्जन के लिए दुर्गा की प्रतिमा हरिद्वार के लिए सुबह दस बजे प्रस्थान करेगी। रात आठ बजे शांति जल एवं विजय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।