इस कारण हो रही है सीबीएसई बोर्ड के नतीजों में देरी, बनाएं रखें यहां नजर, संभालकर रखें खबर का लिंक
परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए बयान में कहा था कि कुछ स्कूलों ने अभी तक सभी छात्रों के अंक जमा नहीं किए हैं। इसलिए फिलहाल बोर्ड इस सप्ताह परिणाम जारी नहीं करेगा। उन स्कूलों के लिए भी सर्कुलर जारी करेंगे, जिन्होंने अभी तक बोर्ड को अंक जमा नहीं किए हैं।
इस साल, सीबीएसई ने COVID-19 महामारी को देखते हुए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की। इसने वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के आधार पर कक्षा 10वीं के परिणाम तैयार करने का निर्णय लिया है, जो पिछली परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन का उपयोग करता है।
छात्र सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट, उमंग ऐप, डिजी रिजल्ट्स और एसएमएस के साथ-साथ डिजिलॉकर ऐप के जरिए भी देख सकते हैं. डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म पर सीबीएसई पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट भी उपलब्ध होगी। डिजिलॉकर ऐप (Digilocker App) के माध्यम से रिजल्ट देखने के लिए आपको खुद को रजिस्टर करना होगा। जैसे ही परिणाम जारी होंगे, वैसे ही रजिस्टर करने वाले के पास सूचना जारी कर दी जाएगी।
ऐसे बनाए डिजिलॉकर अकाउंट
स्टेप 1: सबसे पहले https://accounts.digitallocker.gov.in/ लिंक पर जाएं।
स्टेप 2: अपना मोबाइल नंबर लिखें।
स्टेप 3: इसका बाद छह.अंकों का सिक्योरिटी पिन सेट करें।
स्टेप 4: अपनी ईमेल आईडी लिखें।
स्टेप 5: इसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।
स्टेप 6: सबमिट पर क्लिक करें साथ ही एक उपयोगकर्ता (Username) नाम बनाएं।
cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर ऐसे देखें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- अब रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- “CBSE Class 10 Result 2021” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 5- रिजल्ट आपके सामने होगा. इसे डाउनलोड कर लें।
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।