नशे में धुत व्यक्ति ने एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर कर दिया पेशाब, दिल्ली में उतरने पर भी नहीं की गई कार्रवाई
यूएस से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट पर अजीबोगरीब घटना घटी। एक व्यक्ति ने शराब के नशे में महिला के ऊपर पेशाब कर दिया। महिला ने इसकी शिकायत चालक दल से की, लेकिन दिल्ली में आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। ना ही उसे रोका गया। घटना नवंबर माह की है। बताया जा रहा है कि एयर इंडिया की बिजनेस क्लास में शराब के नशे में एक महिला पर पेशाब करने वाले यात्री को नो-फ्लाई लिस्ट में रखा जा सकता है। ऐसे में उस पर हवाई यात्रा पर आजीवन प्रतिबंध लग सकता है। एयरलाइन ने इसकी जानकारी दी। यात्री ने 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री पर कथित तौर पर चेन खोलकर पेशाब किया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)घटना उस समय हुई जब लंच के बाद लाइट बंद थी। पेशाब करने के बाद वह आदमी तब तक खड़ा रहा, जब तक कि एक अन्य यात्री ने उसे जाने के लिए नहीं कहा। परेशान महिला ने चालक दल से शिकायत की और उन्हें बताया कि उसके कपड़े, जूते और बैग पेशाब में भीग गए हैं। चालक दल ने कथित तौर पर उसे कपड़े और चप्पलें दीं और उसे अपनी सीट पर लौटने के लिए कहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया कि टाटा समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन को महिला द्वारा लिखे जाने के बाद एयरलाइन ने कार्रवाई की। न्यूज एजेंसी एएनआई ने एयर इंडिया के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि शख्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है। एक अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया ने एक आंतरिक समिति का गठन किया और पुरुष यात्री को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डालने की सिफारिश की। मामला एक सरकारी समिति के अधीन है और फैसले का इंतजार है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महिला ने कथित तौर पर अपने पत्र में कहा है कि वह गंदी सीट पर वापस नहीं जाना चाहती थी, इसलिए उसे क्रू सीट दी गई। एक घंटे के बाद, उसे सीट पर लौटने के लिए कहा गया, जो बाद में चादरों से ढकी हुई थी। उसमें तब भी बदबू आ रही थी। बाद में उसे चालक दल की सीट दी गई, जहां उसने अपना बाकी का उड़ान का समया बिताया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महिला का आरोप है कि बिजनेस क्लास की कई सीटें खाली होने के बावजूद उसे दूसरी केबिन सीट नहीं दी गई। उसने आरोप लगाया है कि विमान के दिल्ली में उतरने के बाद आरोपी यात्री को बिना किसी रोक-टोक के जाने दिया गया। नागर विमानन महानिदेशालय ने एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है। नियामक ने कहा कि हम लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



